मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

लखनऊ :भूमाफियाओं से सुरक्षित भूमि तलाब खाली कराने मे प्रशासन नाकाम।||Lucknow :Administration helpless in getting protected land ponds vacated from land mafias.||

शेयर करें:
लखनऊ :
भूमाफियाओं से सुरक्षित भूमि तलाब खाली कराने मे प्रशासन नाकाम।
दो टूक : लखनऊ के सरोजिनी नगर के अमौसी में सरकारी जमीन व तालाब पर भूमाफियाओं द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत अमौसी निवासी कृष्णपाल सिंह ने सरोजिनी नगर तहसील में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि 2472तालाब की खाता संख्या व 2676खाल डाली की खाता संख्या  है उसे जमीन को निजी स्वार्थ के लिए भू माफियाओं द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है अगर इन्हें नहीं रोका गया तो यह लोग जमीन को कब्जा कर बेचने का काम बहुत जल्द कर देंगे
जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि सरकारी जमीनों पर जिन भूमाफियाओं ने कब्जा किया है उन पर कार्रवाई की जाएगी और तत्काल प्रभाव से कब्जा हटाया जाएगा