मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

लखनऊ :इस्टाग्राम पर हुई दोस्ती किराए दार बनकर घर मे लगा रहने किया रेप।||Lucknow: Became friends on Instagram, stayed in the house as tenant and raped.||

शेयर करें:
लखनऊ :
इस्टाग्राम पर हुई दोस्ती किराए दार बनकर घर मे लगा रहने किया रेप।।
◆फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों ऐंठे हुआ गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग पुलिस चौकी अंतर्गत गोपाल नगर में रहने वाली एक युवती की सोशल मीडिया साइट पर एक युवक की दोस्ती हुई और उसी के घर मे किराए पर रहने लगा। युवक ने झांसा देकर युवती से लाखों रुपए ठग लिए,फिर चाभी देने के बहाने बुलाकर नशीला पदार्थ पिला कर रेप किया। शिकायत करने पर अश्लील वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी दी।
पीड़ित ने बीते सोमवार को स्थानीय थाने मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता तेलीबाग पुलिस चौकी अंतर्गत  गोपाल नगर, खरिका, तेलीबाग, लखनऊ की रहने वाली है। जिसका सम्पर्क अंकित पाण्डेय, पुत्र ध्रुव कुमार पाण्डेय, निवासी-319, शिवधाम, निकट साकेतपुरी, कैलाशपुरी, रनोपली फैजाबाद, उ0प्र0-224123 से टिंडर डेटिंग साइट से जनवरी 2024 में हुई थी। अंकित पाण्डेय ने  फेसबुक पर ऐड करके मैसेज किया कि मेरा मो0नं0-8826870434 है जो व्हाट्सएप पर है, कुछ समय बात करने के बाद उसने पीड़िता को शादी के लिए प्रपोज किया और कहा कि वह प्रोफेशन से सीए है।और  ट्रेडिंग का भी कार्य करता है।और उसने  सीए का अपना सर्टिफिकेट भेजा। जब पीड़िता ने शादी के लिए मना कर दिया तो उसने कहा कि चलो दोस्त बनकर ही रहिये। लेकिन धीरे-धीरे वह पीड़िता के घर आने लगा, और घर वालों के भी सम्पर्क में रहने लगा। कुछ समय बाद अंकित पाण्डेय ने पीड़िता की मां से कहा कि मेरे घर का रेनोवेशन हो रहा है, इसलिए उसे रहने की जगह नहीं है, आप अपना दूसरा वाला मकान किराये पर दे दीजिये। पीड़िता की मां ने इस पर उसे अपना दूसरा वाला मकान  5बी/सी-44, गिरधर कुंज वृंदावन कालोनी तेलीबाग लखनऊ को किराये पर दे दिया। 
इसके बाद आरोपी ने झांसा देते हुए कहा कि उसके घर का रेनावेशन हो रहा है लेकिन उसका एकाउंट फ्रीज हो गया है। मुझे रूपयों की सख्त जरूरत है आप  मदद कर दीजिये में आपका एक-एक रूपया वापस कर देगा।
 अंकित पाण्डेय के कहने पर पीड़िता ने अंकित पांडेय उसकी मां व बहन एवं मित्रों के एकाउंट में भिन्न-भिन्न तिथियों में रूपये अंकित के कहने पर  कुल  5,67,301 /- रुपए ट्रांसफर कर दिए थे।
घर वालों को भी झांसे में लिया - 
पीड़िता का कहना था कि आरोपी की बातों में आकर धीरे-धीरे घर वाले उसकी बातों पर विश्वास करने लगे।
बीते 21 अक्टूबर को अंकित पाण्डेय ने किराए वाले घर की चाभी देने के बहाने से  5 बी /सी 44 गिरधर कुंज वृन्दावन कालोनी तेलीबाग लखनऊ पर बुलाया। जब पीड़िता चाभी लेने के लिए गयी तो वहां पर उसने पीड़िता को कोल्डड्रिंक पीने के लिए दिया। कोल्डड्रिंक पीने के कुछ देर बाद ही युवती बेहोश हो गई जब पीड़िता को होश आया तो वह नग्न अवस्था में उसके बिस्तर पर पायी थी। पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो उसने धमकी दी कहा कि मैंने तेरी नंगी एवं अश्लील फोटो खींच ली है एवं तेरे साथ रेप वाला वीडियो भी बना लिया है। यदि कहीं शिकायत की तो ये सब फेसबुक पर डाल दूंगा तू किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी। 
डर की वजह से नहीं की शिकायत - 
पीड़िता ने डर की वजह से उसने घटना के बाद कहीं शिकायत नहीं की। धीरे-धीरे अंकित पाण्डेय के विषय में जानकारी करना शुरू किया तो एक दिन इंस्टाग्राम पर एक लड़की का मैसेज आया उससे बातचीत करने पर पता चला कि अंकित पाण्डेय उस लड़की के साथ 8 वर्षों से रिलेशन में है। और उसने कई लड़कियों के साथ शादी का झांसा देकर उनसे फ्राड करके पैसे ले रखा है। अंकित के द्वारा भेजा गया सीए का सर्टिफिकेट चेक करवाया तो पता चला कि उसने सीए का अपना सर्टिफिकेट मुझे भेजा था वह फर्जी है। 
पिता एल आईसीसी टॉप वन एजेंट, लडके ने अपने को बताया टॉप ड्रग डीलर।।
पीडिता ने बताया कि अंकित पाण्डेय के पिता एलआईसीसी के टॉप वन क्लास के एजेंट है। इसके फर्जी सीए सर्टिफिकेट के बारे में पूछा तो उसने दिनांक 07.11.2024 को वीडियो काल करके पिस्टल दिखाई और कहा कि मैं यूपी में टॉप वन ड्रग डीलरों में हूँ  तुझको अभी मेरे विषय में पूरी जानकारी नहीं है तुझे जो थोड़ी बहुत जानकारी हुई है एवं तेरे साथ किया हूँ और तुझसे भी झूठ बोलकर मैंने तेरे रूपये लिए है। इनकी कहीं शिकायत नहीं करना नहीं तो तेरी फोटो व वीडियो फेसबुक पर डाल दूंगा और ज्यादा कुछ मेरे खिलाफ करने की कोशिश की तो इसी पिस्टल से तेरे पूरे घर को खत्म कर दूंगा।
◆ इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।