मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

लखनऊ : मोबाइल पर बात कर रही युवती से बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल छीना।||Lucknow : Bike riding robbers snatched the mobile phone of a girl who was talking on the phone.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मोबाइल पर बात कर रही युवती से बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल छीना।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 12 स्थित बरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास साइकिल से घर लौट रही युवती से बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिए और फर्राटा भरते हुए भाग निकले। पीड़ित ने पीजीआई पुलिस को तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज कराया। 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार कशिश मिश्रा पुत्री रामभवन मिश्रा  मकान नंबर 311 सेक्टर 14 वृंदावन योजना लखनऊ में रहती हैं। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर बाद करीब 2 बजे वह उतरटिया अंडरपास से अपने घर बरौली रेलवे लाइन की तरफ  साइकिल से जा रही थी इस दौरान वह मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी।  तभी रेलवे क्रासिंग के नजदीक दो अज्ञात व्यक्ति स्प्लेंडर मोटर साइकिल से पीछे से आये और मेरा मोबाइल जो की रेडमी का था,लूट कर भाग गए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।