शनिवार, 7 दिसंबर 2024

लखनऊ:अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट,इलाके मे दहशत, आधा दर्जन घायल।||Lucknow: Blast in illegal gas warehouse, panic in the area, half a dozen injured.||

शेयर करें:
लखनऊ:
अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट,इलाके मे दहशत, आधा दर्जन घायल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना दुबग्गा क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक अवैध गैस गोदाम में तेज धमाका होने से इलाके मे अफरा तफरी मच गई। घनी आबादी के बीच हुए गैस धमाके से दो बच्चों समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को आनन फानन मे ट्रामा सेंटर पहुचाया जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।।
विस्तार :
मुख्य शमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार के अनुसार थाना दुबग्गा क्षेत्र शाहपुर भमरौली के मर्दापुर ग्रीन सिटी में संचालित हो रही एक अवैध गैस गोदाम शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे गैस कटिंग के दौरान गैस गोदाम में आग लग गई। पहले तो सिलेंडर में भीषण विस्फोट हुआ उसके बाद पूरे गोदाम में आग फैल गई। बताया जा रहा है कि विस्फोट के वक्त कुछ लोग गोदाम में मौजूद थे। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग हादसे में झुलस गए। सूचना पर पहुची फायर दमकल टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से घायलों को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है पुलिस फिलहाल मौके पर है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
◆डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने बताया कि थाना दुबग्गा शाहपुर भमरौली मर्दापुर ग्रीन सिटी निवासी अशोक गुप्ता विधाता होटल के पीछे अपने आवास में भारी मात्रा मे घरेलू गैस सिलेंडरों रखे हुए है जहाँ अवैध रिफिलिंग करते है जांच में यह पता चला जिस वक्त यह हादसा हुआ गोदाम में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। वहीं गैस गोदाम के बाहर मोहम्मद जीशान (5) और आयशा (7) खेल रहे थे। इसी बीच गोदाम में धमाका हो गया, जिसकी चपेट में मजदूर मोहित गुप्ता, शोभित गुप्ता, सोमनाथ विश्वकर्मा, रंजीत समेत मासूम बच्चे घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने गोदाम से 96 सिलेंडर भी बरामद किए हैं। घायलों को इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया है। हालांकि इस धमाका के बाद क्षेत्र में दहशत है।
◆घर बना अवैध गैस गोदाम सौ के लगभग मिले सिलेंडर।
◆DCP पश्चिमी ओमवीर सिंह की बाईट-