बुधवार, 11 दिसंबर 2024

लखनऊ : होटल मे मिला आजमगढ़ के ठेकेदार का शव,सात पन्नों का मिला सुसाइड नोट।||Lucknow: The body of a contractor from Azamgarh was found in a hotel, a seven-page suicide note was found.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
होटल मे मिला आजमगढ़ के ठेकेदार का शव,सात पन्नों का मिला सुसाइड नोट।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र के एक होटल में शनिवार जनपद आजमगढ़ से आए ठेकेदार ने होटल के कमरा बुक कराया और आत्महत्या करने की नीयत  में जहरीला पदार्थ खा लिया । रविवार सुबह कमरे की सफाई करने गए होटल के सफाईकर्मी ने ठेकेदार को अर्धचेतन अवस्था में देख मामले की जानकारी अन्य होटल कर्मियों को दी । कमरे में पहुंचे होटल कर्मियों ने बदहोश ठेकेदार से तबियत खराब होने का कारण पूंछा तो उन्होंने जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई । ठेकेदार की बात सुन होटल कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ठेकेदार को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया । ठेकेदार की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर भेज दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । स्थानीय पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को देकर मौके पर फोरेंसिक टीम बुला कर मौके पर साक्ष्य एकत्र कराया।
विस्तार :
मूलरूप से करखिया रुस्तम सहाय जनपद आजमगढ़ निवासी व पेशे से ठेकेदार माता प्रसाद सिंह शनिवार आलमबाग स्थित होटल सौभाग्य इन में कमरा बुक करा कर रुके हुए थे । रविवार सुबह होटल के कमरे की सफाई करने गए कर्मी ने माता प्रसाद को अचेत अवस्था में देख मामले की जानकारी अन्य होटल को दी । माता प्रसाद की गंभीर हालत देख होटल स्टाफ द्वारा पूछने पर  माता प्रसाद ने जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई । माता प्रसाद की बात सुन होटल स्टाफ ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । इसी दौरान माता प्रसाद ने लखनऊ में रहने वाले अपने दोस्त राजेन्द्र वर्मा को फोन कर बुलाया । होटल कर्मियों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने माता प्रसाद को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेजा । अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार देकर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया । मृतक के बेटे सूरज के मुताबिक उनके पिता ने कृष्णा इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म बनाई हुई थी । शनिवार को वह देवरिया जाने की बात कह कर घर से निकले थे । लखनऊ कैसे आ गए इस बात की जानकारी परिजनों को नहीं है । पुलिस की छानबीन में मृतक के पास से मिले सात पन्नों के सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि उन्होंने कुछ लोगों से पैसे उधार ले रखे हैं, जो उनपर पैसे वापस करने का दबाव बना रहें हैं । वहीं उन्होंने आजमगढ़ स्थित मारुति वर्कशॉप के मालिक भूपेंद्र सिंह को व्यापार में साझेदार बनने के लिए 16 लाख रुपये व निखिलेश मौर्या नामक व्यक्ति ने 13 लाख रुपये बतौर उधार ले रखे हैं, जो रुपये वापस मांगने पर धमकी दे रहे हैं लोगों की धमकी से परेशान होकर वह अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं ।
थाना आलमबाग इस्पेक्टर कपिल गौतम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है । तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी । मृतक ठेकेदार के परिवार में पत्नी शशिकला दो बेटे सूरज व कृष्णा समेत एक विवाहित बेटी आँचल है ।