लखनऊ :
वृन्दावन गेट पर अधेड़ का मिला शव, पुलिस शिनाख्त मे जुटी ।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन योजना गेट पर रविवार दोपहर एक शव मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
विस्तार :
थाना पीजीआई इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि वृंदावन योजना गेट पर रविवार दोपहर एक पचपन वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी,मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया हैं।
आस पास जुटे लोगों का कहना है कि मृतक काफी दिनों से वृंदावन गेट के पास रहकर भीख वगैरह मांग के खाता था। गेट पर फल की दुकान लगाने वाले नारेंद्र ने बताया कि सुबह मृतक चाय पी रहा था,कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई । पुलिस का कहना है कि मृतक के कोई चोट के निशान नहीं मिला हैं शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा हैं।