लखनऊ :
जीजा ने साली पर किया कातिलाना हमला हालत नाजुक केस दर्ज ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना इलाके में बुधवार को एक जीजा ने अपने साली की बेरहमी से पिटाई कर जख्मी हालत में छोड़ फरार हो गया | रिस्तेदार ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा पुलिस को सूचना दी रिस्तेदार की शिकायत पर आशियाना पुलिस मुकदमा दर्ज आरोपित जीजा की तलाश में जुटी है।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक थाना आशियाना क्षेत्र स्थित अंसल आंगन रिक्शा कालोनी निवासी राजेश, राजेश कुमार यादव के अनुसार मूल रूप से बैकुण्डपुर थाना खुखुदू जिला देवरिया निवासी अमृता पुत्री सोमारी करीब चार माह से अपने जीजा बुलेट के साथ उसके घर पर रह रही थी। आरोप है बुधवार सुबह बुलेट ने अपने साली अमृता को काफी मारा पीटा जिससे उसके काफी चोटे आयी है सुबह समय शोर शराबा सुनकर वह मौके पर पहुंचे तो बुलट गाली गलौज करता हुआ अमृता को जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया उसने गंभीर हालत में अमृता को नजदीकी लोक बन्धु अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा रेफर कर जहाँ घायल का भर्ती कर इलाज चल रहा है रिस्तेदार राजेश की शिकायत पर आशियाना पुलिस आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि मारपीट में घायल पीड़िता की हालत काफी गंभीर बनी हुई है लेकिन उसके परिवार से कोई आया नहीं रिस्तेदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज आरोपित का तलाश किया जा रहा है |