बुधवार, 11 दिसंबर 2024

लखनऊ : देवर ने भाभी से की अश्लीलता,विरोध करने पर की हाथा पाई,केस दर्ज।||Lucknow : Brother-in-law behaved obscenely with his sister-in-law,got beaten up when she protested, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
देवर ने भाभी से की अश्लीलता,विरोध 
करने पर की हाथा पाई,केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता को सोमवार अपराह्न उसके देवर अकेला पाकर बदनीयत की नीयत से अश्लील हरकत करने लगा । पीड़िता के विरोध व शोर मचाने पर देवर अपनी भाभी और उसके तीन वर्षीय मासूम बेटे को धक्का देकर मौके से फरार हो गया । देवर के धक्के से गिरी भाभी व उसका मासूम बेटा चोटिल हो गया। पीड़िता ने खुद व बेटे का प्राथमिक उपचार करा कर स्थानीय थाने में देवर के खिलाफ लिखित नामजद शिकायत दी । 
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला का आरोप है कि सोमवार वह अपने घर पर अकेली थी। अपराह्न करीब 3 बजे वह घर की पहली मांजिल पर कपडें फैलाने गयी थी कि इसी दौरान उसका देवर अकिंत कुमार उसके पास आकर उसे पीछे से पकड़ कर उसका साल घसीटने लगा,जिससे वह गिर गयी और उनका सूट फट गया । शोर मचाने पर पीड़िता की आवाज सुन उसका 3 वर्षिय बेटा अर्पित आ गया । देवर अंकित उसके बेटे को धकेलता हुआ घरेलू सामान तोड़ते हुए मौके से फरार हो गया । देवर के धकेलने और उसकी हरकत से उसे व उनके बेटे के बाईं आंख के पास चोट लग गई । पीड़िता ने कृष्णा नगर थाने में आरोपित देवर के खिलाफ लिखित शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।