सोमवार, 30 दिसंबर 2024

लखनऊ : महिला डाक्टर से पर्स छीनने वाले बुलट सवार लुटेरे गिरफ्तार,पर्स बरामद।||Lucknow : Bullet riding robbers who snatched purse from lady doctor arrested, purse recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
महिला डाक्टर से पर्स छीनने वाले बुलट सवार लुटेरे गिरफ्तार,पर्स बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना 
थाना कृष्णानगर क्षेत्र लोकबंधु हास्पिटल के पास महिला डाक्टर से पर्स छीनने वाले बुलेट सवार सवार शातिर लुटेरो को पुलिस टीम ने घटना 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर  लेडीस पर्स व घटना में प्रयुक्त बुलेट बरामद किया । पकड़े गए शातिर दोनो लुटेरों के पर आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
विस्तार :
बताते चले कि- CHC सरोजनी नगर मे तैनात डॉ० पूर्णीमा धुसिया पत्नी डा० पी०एन०अहिरवार लोकबन्धु हास्पिटल कैम्पस में रहती हूँ वह बीते 28 दिसम्बर दोपहर लगभग 01.00 pm पर CHC Sarojni Nagar से लोक बन्धु हास्पिटल के लिए Uber Auto book किया था आटो से मैं जा रही थी रास्ते में दो अज्ञात बुलेट सवार युवकों ने चलती हुई Auto से पर्स छीन कर भाग गए थे महिला डाक्टर की तहरीर पर थाना कृष्णा नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे बीते रविवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र 
भोलाखेडा पुलिस चौकी के पास से घेरा बंदी कर गिरफ्तार लिया।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शातिर लुटेरों का नाम नसीम खान उर्फ गोलू और शैलेन्द्र त्रिवेदी उर्फ जीतू ओशोनगर कनौसी थाना कृष्णानगर लखनऊ के रहने वाले है। इनके पास से छीने गए एक लेडीस हैण्ड पर्स (जिसमें एक अदद डायरी, एक अदद स्टैथोस्कोप, कुल-350 रुपये नगद के साथ
घटना में प्रयुक्त एक अदद बुलेट नं0- UP 32LC 5746 बरामद हुआ है। गिरफ्तार दोनो युवक अपराधिक प्रवृत्ति के है। इनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एसी पी कृष्णा नगर की बाइट -