मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

लखनऊ : बाटी चोखा दुकानदार पर दबंगों ने किया कातिलाना हमला,मरणासन्न हालत मे ट्रामा मे भर्ती।||Lucknow : Bullies attacked a Baati Chokha shopkeeper, admitted in trauma centre in dying condition.||

शेयर करें:
लखनऊ
बाटी चोखा दुकानदार पर दबंगों ने किया कातिलाना हमला,मरणासन्न हालत मे ट्रामा मे भर्ती।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में आवास विकास आफिस के सामने दबंगों ने बाटी चोखा की दुकान चलाने वाले युवक से गाली गलौच कर उसे दौड़ा दौड़ा कर पीटा और सिर पर लोहे की रॉड से कातिलाना हमला कर लहूलुहान कर दिया। युवक के शोर मचाने पर दबंग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकलें। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां पर घायल का इलाज चल रहा है।  
पुलिस घायल पीड़ित की नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
विस्तार
मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र यादव परिवार के साथ तेलीबाग में रहते हैं। वह वृंदावन योजना आवास विकास आफिस के सामने बाटी चोखा की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं ।
इनके अनुसार मंगलवार दोपहर करीब दो बजे दुकान पर बैठा था कि इस दौरान अंशु,आशीष निवासी पंचम खेड़ा अपने तीन अन्य साथियों के साथ आया और बेवजह गाली गलौच करने लगे विरोध करने पर एक जुट होकर दौड़ा दौड़ा कर मारपीटा गया । लोहे के रॉड से सिर पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया शोर मचाने पर आरोपी दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकलें। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर टू पहुंचाया जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रहीं हैं। पीजीआई थाना प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि धर्मेंद्र ने जानकारी दी है कि उसने एक बाइक खरीदी थी अंशु बाइक पैसे लेने के बाद भी उसके नाम ट्रांसफर नहीं कर रहे थे। इसी बात को लेकर दोनो पक्षो में मारपीट हुई है। मिली तहरीर के अनुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही के साथ आरोपीयों की तलाश की जा रही है ।