सोमवार, 9 दिसंबर 2024

लखनऊ : दबंगों ने दलित महिला के घर मे मचाया उत्पात,चौकी ईंचार्ज समेत तीन सस्पेंड।||Lucknow: Bullies created a ruckus in a Dalit woman's house, three people including the police post in-charge suspended.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दबंगों ने दलित महिला के घर मे मचाया उत्पात,चौकी ईंचार्ज समेत तीन सस्पेंड।।
◆ अन्य संदिग्ध पुलिस कर्मियों के विरुद्ध जाँच जारी।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली कृष्णा नगर क्षेत्र में लगभग एक माह पूर्व अपने दो दर्जन साथियो संग मकान पर कब्जे की नीयत से आए स्थानीय दबंग ने पुलिस से सांठगांठ कर पुलिस की मौजूदगी में दलित महिला घर में जबरन घुस अभद्रता करते हुए जमकर मारापीटा और तोड़फोड़ कर घर का सारा सामान बाहर फेंक अपना ताला जड़ दिया । पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी । स्थानीय पुलिस पीड़िता को मदद देने बजाय थाने से टरका दिया । स्थानीय पुलिस के कृत्यों से आहत पीड़िता ने पुलिस उपायुक्त दक्षिणी से मदद की गुहार लगाईं। घटना को संज्ञान लेते हुए डीसीपी ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के आदेश दिए ।  उक्त प्रकरण की जांच में दोषी पाए जाने पर डीसीपी ने सोमवार चौकी इंचार्ज आजाद नगर समेत एक दिवान व एक आरक्षी की निलंबित कर सहायक पुलिस आयुक्त को मामले की जांच सौंप दिया ।
विस्तार
बात दे कोतवाली कृष्णा नगर क्षेत्र के आजाद नगर पुलिस चौकी अंतर्गत कासिमपुर पकरी स्थित मौहरीबाग में रहने वाली पीड़िता सुनीता देवी पत्नी सुनील कुमार की माने तो फौजी कॉलोनी आजाद नगर में रहने वाला स्थानीय दबंग संदीप यादव स्थानीय पुलिस से सांठगांठ कर बीते 3 नवंबर की सुबह करीब 10:30 बजे अपने दर्जनों दबंग साथियों संग पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में उनके मकान पर कब्जे की नीयत से आया और गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार करते हुए घर में घुस तोड़फोड़ करते हुए सारा सामान घर के बाहर फेंक दिया । विरोध करने पर दबंग आरोपियों पीड़िता का बाल पकड़ जातिसूचक गालियां देते हुए जमकर पीटा और घसीट कर घर के बाहर कर मकान पर अपना ताला लगा दिया । पीड़िता का आरोप है कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी मूकदर्शक बन दबंग आरोपियों का उत्पात देखते रहे लेकिन मदद को नहीं आए । पीड़िता ने स्थानीय थाने पर मामले की लिखित शिकायत दी लेकिन स्थानीय कृष्णानगर पुलिस ने पीड़िता की मदद के बजाय उसे टरका दिया । कृष्णानगर पुलिस के कृत्यों से आहत पीड़िता ने पुलिस उपायुक्त से दक्षिणी को लिखित शिकायत देकर मदद की गुहार लगाई । डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए । डीसीपी के निर्देश पर शुक्रवार कृष्णानगर पुलिस ने पीड़िता की लिखित शिकायत पर दबंग आरोपी समेत उसके साथियो के विरुद्ध मारपीट, तोड़फोड़, दबंगई, धमकी समेत एसीएसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया । उक्त प्रकरण की जांच में दोषी पाए जाने पर सोमवार आजाद नगर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार मौर्या, हेड कांस्टेबल कप्तान सिंह व कांस्टेबल मनमोहन सिंह को सस्पेंड कर मामले की जाँच सहायक पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार यादव को सौपा दिया।
◆ एडीसीपी राजेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त प्रकरण में अन्य संदिग्ध दोषी पुलिस कर्मियों की संलिप्ता की जांच समेत यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया गया था । मामले की अग्रिम जाँच जारी है ।