शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

लखनऊ : खाने का पैसा मांगने पर दबंग ने दुकानदार को मारी थी गोली,हुआ गिरफ्तार।|Lucknow : A bully shot a shopkeeper when he asked for money for his food, he has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
खाने का पैसा मांगने पर दबंग ने दुकानदार को मारी थी गोली,हुआ गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में बिगत दिवस खाने का पैसा मांगने पर दबंग ने पटरी दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया था। सात 6 दिन तक शातिर हत्यारोपी ने पुलिस  को खूब घुमाया आखिरकार पुलिस ने सातवें दिन आरोपी राकेश लोधी उर्फ राकेश कालिया को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद किया और विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।।
विस्तार : DCP पश्चिमी ने जानकारी देते हुए बताया कि  थाना ठाकुरगंज क्षेत्र हबीबपुर मे दिनांक 13.12.2024 रात्रि 21.30 बजे पटरी दुकानदार राजेश गौतम की गोली मारकर हत्या की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-591/2024 धारा 103 बीएनएस व 3(1)(द)/3(1)(ध)/3(2)(v) SC/ST ACT पंजीकृत किया गया था। घटना के सफल अनावरण व हत्यारोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की तीन टीम गठित की गयी थी।
 गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमे सम्भावित जगहों पर दबिशें दे रही थी लेकिन आरोपी मोबाइल इत्यादि का प्रयोग करना बंद कर दिया था तथा रिश्तेदारों के घरों मे न सोकर डाला, ऑटो में सो जाता था व अस्थायी रूप से एक जगह पर कुछ घण्टों के अतिरिक्त नही रूकता था तीनों टीमों के अथक प्रयास से आखिरकार दिनांक 13.12.2024 को  हत्यारोपी राकेश लोधी उर्फ राकेश कालिया पुत्र टुन्ना लोधी निवासी-हबीबपुर न्यू हैदरगंज पुरानी बस्ती थाना ठाकुरगंज लखनऊ को बीती रात घैला पुल से गिरफ्तार किया गया व उसकी निशानदेहीं पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल तमंचा 12 बोर, 01 जिंदा व 01 खोखा 12 बोर (LG) कारतूस पुराना हाईकोर्ट के सामने नाले से बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि खाने के पैसा लिया नही देने पर विरोध करने पर दुकानदार को गोली मार दी थी।।
थाना ठाकुरगंज लखनऊ पुलिस टीमः
प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय, निरीक्षक बैजनाथ सिंह,सिपाही 
शिवम सिंह,बृजेश कुमार, दीप नारायण
क्राईम टीम, पुलिस आयुक्त लखनऊ
इस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा (प्रभारी), उ०नि० आशुतोष पाण्डेय, उ0नि0 प्रकाश सिंह उ0नि0 शुभम पारासर, हे०का० अतुल
पाण्डेय, का0 नाहर सिंह,
सर्विलांस टीम पुलिस उपायुक्त (प०)
उ0नि0 आशीष बालियान, उ0नि0 अंकित कुमार हे०का० प्रदीप तिवारी, हे0का0 गोविन्द, वैभव प्रकाश,आशीष, योगेश
◆ DCP वेस्ट की बाईट :-