शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

लखनऊ :वृन्दावन मे कार और बाइक मे हुई भिडंत,दो युवक घायल,ट्रामा मे भर्ती।||Lucknow: Car and bike collided in Vrindavan, two youths injured, admitted in trauma.||

शेयर करें:
लखनऊ :
वृन्दावन मे कार और बाइक मे हुई भिडंत,दो युवक घायल,ट्रामा मे भर्ती।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 12 के पास नहर पुलिया पर तेजरफ्तार कार और बाईक मे जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए,राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल युवकों नजदीकी एपेक्स ट्रामा 2 पहुचाया जहाँ इलाज चल रहा है। वही कार चालक कार छोड़कर मौके फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे मे लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई मे जुटी हुई है।
विस्तार : 
पीजीआई इस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 12 नहर पुलिया के पास कार नंबर up -32 GR -6068 बलेनो के चालक ने तेजरफ्तार और  लापरवाही से चलाते हुए एक बाइक मोटरसाइकिल हीरो नंबर  UP-32 KH 6408 में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दो लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है जिनकी स्थिति गंभीर है। कार चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया है कार को कब्जे में लिया गया है 
घायल बाइक सवार युवकों की पहचान अनिल और अमित कुमार निवासी जगनखेड़ा थाना सुशांत गोल्फ सिटी के रूप में हुई है। घटना की सूचना परिजनों की दी गई है।