मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

लखनऊ : ई रिक्शे चोरी का मामला,एक माह दौड़ाने के बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट।||Lucknow: Case of e-rickshaw theft, police filed report after running around for a month.||

शेयर करें:
लखनऊ :
 ई रिक्शे चोरी का मामला,एक माह दौड़ाने के बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में एक माह पूर्व थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी गेस्ट हॉउस के बाहर खड़ा ई रिक्शा चोरी हो गया था । घटना के एक माह बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार: कृष्णा नगर प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 23 नवम्बर को ऐशबाग स्थित मोती नगर के रहने वाले वासू निषाद अपना ई रिक्शा लेकर थाना क्षेत्र स्थित अमनप्रीत गेस्ट हॉउस आया था । वासू अपना बैटरी रिक्शा लॉन के बाहर खड़ा कर गेस्ट हॉउस में आयोजित समारोह में खाना बनाने चला गया । रात करीब 12 बजे वासू अपना काम ख़त्म कर गेस्ट हॉउस के बाहर निकला तो उसका रिक्शा अपने स्थान से गायब मिला । काफी खोजबीन के बाद ई रिक्शे का कोई पता न चलता देख पीड़ित ई रिक्शा मालिक ने कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी । चोरी की घटना के एक माह बाद रविवार मुकदमा दर्ज कर कृष्णानगर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।