सोमवार, 30 दिसंबर 2024

लखनऊ : राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो में स्वच्छता पखवाड़े का हुआ आयोजन।||Lucknow : Cleanliness fortnight was organized in National Bureau of Fisheries Genetic Resources.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो में स्वच्छता पखवाड़े का हुआ आयोजन।।
दो टूक : भाकृअनुप-राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो तेलीबाग लखनऊ में स्वच्छता पखवाड़ा उत्साहपूर्वक आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के दिशा निर्देशन में स्वच्छता को सभी के लिए एक आदत बनाने के क्रम में माननीय प्रधान मंत्री की पहल से प्रेरित है। पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन की जाने वाली स्वच्छता गतिविधियों की रिपोर्ट संबंधित मुख्यालय को प्रेषित की जाती है। आयोजित की गई कुछ गतिविधियों में स्वच्छता शपथ, स्वच्छता-आग्रह-वाक , पुराने कार्यालयी रिकॉर्डों की समीक्षा और छंटाई, परिसर का एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्तिकरण अभियान, अपशिष्ट जल का पुनर्चक्रण, श्रमदान गतिविधि, सामुदायिक भागीदारी कार्य, किसान दिवस, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने हेतु क्रीड़ा गतिविधियां, स्वच्छता पोस्टर पर हस्ताक्षर अभियान, स्वच्छता रन और स्कूली बच्चों द्वारा गंगा एक्वेरियम का दौरा आदि शामिल हैं। कार्यक्रम की योजना और पर्यवेक्षण निदेशक, डॉ उत्तम कुमार, सरकार द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पर्यावरण में स्वच्छता रखना हर किसी की प्रवृत्ति होनी चाहिए और  स्वच्छता की ओर हमारा प्रयास पूरे परिसर और परिवेश में प्रतिबिंबित होना चाहिए क्योंकि स्वच्छता संयुक्त राष्ट्र के एसडीजी लक्ष्य -3 को पूरा करने के लिए भी आवश्यक है  जो समाज के अच्छे स्वास्थ्य और जनकल्याण को सुनिश्चित करता है। कार्यक्रम का संयोजन व समन्वयन डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. अचल सिंह, डॉ. रजनी चंद्रन, डॉ. राघवेंद्र सिंह  डॉ. मोनिका गुप्ता, डॉ. अखिलेश मिश्रा, विजय कुमार, देव नारायण, बीएन पाठक, केके सिंह, अभिषेक कुमार, रंजन सिंह, अंशुल वर्मा और सैय्यद कविश द्वारा किया गया।