लखनऊ :
मन्दिर के दान पात्र से चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार,नगदी बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गुडम्बा
क्षेत्र कन्चन नगर कल्याणपुर मे संकटमोचन हनुमान मन्दिर से दान पात्र चोरी करने वाले शातिर युवक थाना गुडम्बा पुलिस टीम ने मुखबिर के सहयोग से रविवार को गिरफ्तार करते हुए एक नफर बाल अपचारी को संरक्षण में लिया। पुलिस टीम ने सात घण्टे में घटना का खुलासा करते हुए दान पात्र से चोरी गये कुल 4622/- रूपये नकद बरामद किया। गिरफ्तार युवक के विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
थाना गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश कुमार श्रीवास्त ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र कन्चन नगर कल्याणपुर निवासी बुजुर्ग लालमणि पाण्डेय ने थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि घर के पास बने संकटमोचन हनुमान मन्दिर के दान पात्र को बीते 29 की रात 2 बजे के आस पास दो लोगों ने चोरी कर लिया है घटना आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद है। मिली तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम छानबीन शुरु कर दी। कंचना बिहारी मार्ग पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान मुखबिर खास सूचना पर दो व्यक्ति दान पात्र लेकर कुकरैल जंगल की तरफ से आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस बल मुखबिर खास के साथ कंचना बिहारी मार्ग से कुकरैल जंगल मार्ग पर आये जहां पर मुखबिर के इशारे पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके पास से एक झोला बरामद हुआ जिसमें मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मन्दिर के दानपात्र से चोरी, निकाले गये रूपये थे तथा दो टूटे हुए ताले व आला नकब लोहे का सरिया बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियों में से एक नाबालिग था। जिन्हे आज दिनांक 29.12.2024 को हिरासत, संरक्षण पुलिस में लिया गया। जिनके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।पकड़े गए युवक का नाम सेवानन्द कनोजिया दनियलपुर फत्तेमलपुर कला बहादुरपुर सीतापुर,लखनऊ मे रहकर मजदूरी करता है। साथ मे एक नफर बाल अपचारी उम्र करीब 15 वर्ष संरक्षण में लिया गया।
युवक के पास से एक झोला जिसमें मन्दिर के दान पात्र से चोरी गये रूपये 4622/- बरामद हुआ, दो टूटे हुए ताले व आला नकब लोहे का सरिया बरामद हुआ है गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।