शनिवार, 14 दिसंबर 2024

लखनऊ :दिनदहाड़े बंद घरो मे चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार।||Lucknow : A clever thief who used to steal from closed houses in broad daylight has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दिनदहाड़े बंद घरो मे चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई पुलिस ने बंद घरों की रेकी कर चोरी की वारदात करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से हजारों रूपये की नकदी समेत लाखों रूपये के जेवरात बरामद किया है।  पकड़े गए युवक ने पीजीआई थाना क्षेत्र में तीन घरों से चोरी करने की बात स्वीकार की है। वहीं, एक फरार युवक की तलाश में पुलिस दबिश दे रही हैं। 
विस्तार:
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पीजीआई इलाके में बीते दिनों से हो रही चोरियों के मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस टीम तलाश कर  रही थी,बीती शनिवार रात को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर 
अभिषेक पुत्र जयराम निवासी आइडियल सिटी (सेवई) सुशांत गोल्फ सिटी व मूल निवासी जनपद गोपालगंज बिहार को उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया गया।  पकड़े गए युवक ने बताया कि वह अपने साथी अजय निवासी छत्तीसगढ़ के साथ बंद घरों में ताला तोड़कर चोरी करता हैं । पुलिस ने युवक के पास से चोरी गए लाखों रुपए के जेवरात व तीन हजार रुपए की नगदी बरामद किया है।  पूछताछ में युवक ने  पीजीआई क्षेत्र की तीन घरों से चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि अन्य साथी की तलाश की जा रही हैं।