लखनऊ :
संदिग्ध आवस्था में संविदा रेल कर्मी की सेकेंड मंजिला से गिरकर हुई मौत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रहने वाला युवक मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मकान की दूसरी मंजिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना को देख परिजन आनन फानन में घायल बेटे को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र के मानसरोवर योजना में रहने वाले व मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संविदा के आधार पर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत 30 वर्षीय सचिन रावत पुत्र दयाराम रावत के परिजनों की माने तो मंगलवार देर रात उनका बेटा घर के बाहर कुछ दूरी पर खड़ी अपनी एसयूवी कार को देखने के लिए छत पर गया था । जैसे ही वह रेलिंग पर खड़ा होकर कार को देखने लगा, अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सर के बल मकान की दूसरी मंजिल से गिर गया । बेटे की चीख सुन पहली मंजिल में मौजूद पिता ने भाग कर बाहर देखा तो बेटे की गंभीर रूप से घायल देख पूरे घर में कोहराम मच गया । परिजन घायल को इलाज के लिए नजदीकी अपोलो अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई । अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिजनों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व आरती नामक युवती से मृतक की शादी हुई थी ।