लखनऊ:
बैंक में सेंधमारी कर बदमाशों ने लॉकर से करोड़ों के जेवरात किया चोरी।।
पुलिस चौकी से चंद-कदम पर है बैंक।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र मटियारी मे नामी बैंक
इंडियन ओवरसीज ब्रांच में शनिवार रात चोरो ने बैंक की दीवार काट कर अंदर घुसे और अलार्म सिस्टम को डैमेज किया। फिर बैंक लॉकर से करोड़ों के जेवर चुरा ले गए। रविवार को आस पास के लोगों को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुचे पुलिस महकमे के आलाधिकारियों ने घटना की छानबीन शुरु कर दी। वहां ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए पुलिस टीमे गठित की गई है। इंडियन ओवरसीज बैंक पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर है।
विस्तार :
DCP साउथ शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना चिनहट क्षेत्र मटियारी चौराहे पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के ब्रांच में बेखौफ चोरो ने सेंधमारी कर 20 से ज्यादा लॉकर से करोड़ों का जेवरात चोरी कर ले गए है। सूचना मिलते मौके पर फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की गई है। बैंक मे कोई सिक्योरिटी गार्ड एवं अलार्म सिस्टम नही था। ब्रांच मैनेजर संदीप सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश की जा रही है।
पुलिस चौकी से चंद कदम पर है बैंक।
सूत्रों की माने थाना चिनहट क्षेत्र के मटियारी पुलिस चौकी से चंद कदम पर इंडियन ओवरसीज बैंक की ब्रा़च है जिसमे बीते शानिवार की रात बदमाशों ने बैंक की दीवार काटकर अंदर घुसे और 20 से ज्यादा लॉकर तोड़कर कीमती जेवरात और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया,वहीं रुपए सही सलामत है।
बताया जा रहा है कि बैंक के पास स्थित एक खाली प्लॉट का इस्तेमाल कर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।उन्होंने प्लॉट से बैंक की दीवार तोड़ी और अंदर घुसकर लॉकर काटने के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया।
जानकारी के मुताबि चोरों ने बैंक के लॉकर रूम को ग्लैडर कटर से काटा और कई लॉकर को तोड़कर नगदी लेकर फरार हो गये। चोरी की ये घटना CCTV में कैद बतायी जा रही है, जिसमें चार चोर नजर आते बताये जा रहे हैं।
◆DCP ईस्ट शशांक सिंह की बाइट :-