मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

लखनऊ :डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने"चच राजवंश"पुस्तक का किया विमोचन।||Lucknow: Deputy CM Brajesh Pathak released the book "Chach Rajvansh".||

शेयर करें:
लखनऊ :
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने"चच राजवंश"पुस्तक का किया विमोचन।
आखिरी सिन्ध का राजा दाहिर का सनातन वर्णन।
दो टूक : उत्तर प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्ति निरीक्षक दिनेश्वर पांडे अपनी रचना धर्मिता से शब्दों मे धार दे रहे है मंगलवार को इसी क्रम मे इनकी रचना चच राजवंश पुस्तक का विमोचन हुआ।।।
बताते चले कि लेखक दिनेश्वर पांडे जनपद मिर्जापुर के रहने वाले हैं उत्तर प्रदेश पुलिस मे रहते हुए अपनी लेखन की प्रतिभा को समय समय पर धार देते रहे। वह निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अपना पूरा समय पठन पाठन और लेखन मे देने लगे । और उनके द्वारा लिखित किताब " चच राजवंश" पुस्तक का विमोचन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा  मंगलवार 10 दिसम्बर को किया गया। 
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि माता सरस्वती की साधना करना ही अपने आप में एक जीवन है। आपके द्वारा लिखी गई पुस्तक चच राजवंश सभी के लिए सतनाम धर्म के लिए प्रेरणा स्रोत और मार्गदर्शन का काम करेगी। दिनेश्वर पांडे द्वारा लिखित पुस्तक चच राजवंश के सम्पूर्ण गाथा के बारे में विस्तृत से वर्णित करते हुआ आखिर सिन्ध का राजा दाहिर सनातन धर्म की रक्षा हेतू अपनी आहुति दे दिया।
जिसमें शिव गोपाल मिश्रा अखिल भारतीय रेलवे यूनियन संघ के महामंत्री, सतीश आडवाणी सिंधी समाज व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। सभी चच राजवंश पुस्तक की सराहना की।
पुस्तक की फोटो:-