लखनऊ :
शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए डिप्टी सीएम ने टयूबवेल का किया पूजन।।
दो टूक : लखनऊ छावनी स्थित सदर बाजार के राम दास का हाता में भारत के रक्षामंत्री एंव लोकप्रिय लखनऊ सासंद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से प्रमोद शर्मा, नामित सदस्य रक्षा मंत्रालय भारत सरकार व छावनी परिषद एंव जलकल विभाग के द्वारा सदर बाजार रेलवे कासिंग के पास नये टयूबवेल पूजन शुभारम्भ कार्यकम एंव सामाजिक सशक्तिकरण समरसता समारोह का आयोजन किया गया। नये ट्यूबवेल का मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एंव कैन्ट विधायक श्री बृजेश पाठक जी ने विधिवत पूजन कर व नारियल फोडकर बोरिंग मशीन चालू की, उक्त कार्यक्रम में श्री नीरज सिंह, वरिष्ठ नेता भाजपा, श्री प्रमोद शर्मा, नामित सदस्य रक्षा मंत्रालय भारत सरकार, छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री अभिषेक राठौर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सचांलक श्री प्रमोद शर्मा जी ने कहा कि आने वाले 2 माह में छावनी की जनता को शुद्ध पेयजल सुचारु रुप से उपलब्ध हो सकेगा साथ ही साथ समाजिक समरसता को सशक्तिकरण करने के उददेश्य से सभी धर्मो के धर्मगुरुओ ने भी अपने अपने विचार पेयजल व आपसी समरसता को सशक्तिकरण के विषय मे रखें, साथ साथ श्री प्रमोद शर्मा जी ने छावनी के चौमुखी विकास के लिए छावनी वासियो को आश्वस्त किया कि 3 माह के अन्दर सभी छावनी की गलियां, नाली की मरम्मत एंव सडक गडडामुक्त होगी। साथ साथ पूरी छावनी अधेरांमुक्त करने के लिऐ आने वाले समय में 10 हाई मास्ट लगवाने का भी आश्वासन दिया।
उक्त कार्यक्रम में संजय गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष उ०प्र० आदर्श व्यापार म०, श्री परविन्दर सिंह सदस्य अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र०, सरदार हरपाल सिंह जग्गी, बाबा दिगम्बर रोहतासपुरी, मौलाना सूफियान निजामी, कारी अतहर सौदाई सेक्रेटरी उर्दू मिशन स्कूल, सुरेश पान्डे पूर्व अध्यक्ष लखनऊ बार एसोसियेशन, राम सिंह बाल्मिकी सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग उ० प्र०, डा० रजींता शर्मा, प्रताप सिंह बाल्मिकी, कुदरत उल्ला बेली, सत्य स्वरुप शर्मा, राजेश शर्मा, धीरज सिंह, राजेश कनौजिया, राहुल गुप्ता, विनय केसरवानी, मनोज गुप्ता, रमेश यादव आदि उपस्थित रहे। एफ