शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

लखनऊ : दिब्यांग बच्चों ने नारी शक्ति शक्ति पर आधारित नाट्य मंचन कर किया जागरूक।||Lucknow : Disabled children created awareness by staging a play based on Nari Shakti Shakti.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दिब्यांग बच्चों ने नारी शक्ति शक्ति पर आधारित नाट्य मंचन कर किया जागरूक।।
संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं तत्वमसि ट्रस्ट के तत्वावधान मे सम्पन्न हुआ कार्यक्रम।  
दो टूक : लखनऊ हजरतगंज स्थित प्रसिद्ध मन्दिर हनुमतधाम में मुख्य ट्रस्टी विजय लक्ष्मी द्वारा संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में मिशन शक्ति नारी शक्ति पर आधारित नाटक मंचन कार्यक्रम दृष्टि बाधित लोगो द्वारा नाटक मंचन के माध्यम से जागरूक अभियान चलाया गया जिसमें आम जनमानस को आत्महत्या न करने की प्रेरणा दी गई , कार्यक्रम का मंच संचालन आँचल ने गीतों और भजनो के साथ किया ,कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह बतौर मुख्य अतिथि ,अति विशिष्टअतिथि विशेष कार्याधिकारी उत्तर प्रदेश एम एल त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि हनुमत धाम के मुख्य महन्त रामसेवक दास जी महाराजऔर राकेश मिश्रा सचेतक पार्षद दल भाजपा पार्षद लोहिया नगर लखनऊ , उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जितेन्द्र बहादुर सिंह ने अतिविशिष्ट अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के साथ मिल कर दीप प्रज्वलित के साथ किया ,आये हुए अतिथियो का मुख्य ट्रस्टी विजय लक्ष्मी ने अपने पदाधिकारियो के साथ मिल कर पुष्प गुच्छ भेंट कर माला पहना कर मोमेन्टो के साथ अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया ,जिसमे देवेश अवस्थी ,मणीन्द्र नाथ कृष्ण दुबे ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई ,कलाकार श्याम अवस्थी ने (एन ए बी )अमिता दुबे की टीम के साथ मिल कर भजन कीर्तन धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम से शमा बाँध दिया ,नाटक मंचन में मिशन शक्ति नारी शक्ति का संदेश देते हुए, आशीष ,सत्यम यादव ,आशीष दुबे,अदम्य त्रिपाठी, इरफान ,अपूर्वा सहित अन्य कलाकारों ने उपस्थित जनो को नारी शक्ति के प्रति जागरूक किया और समाज मे बेतहर संदेश दिया ।