लखनऊ :
जानते नही हो पुराहिया का प्रधान हूँ कहते हुए मारुती वैन चालक की पीटाई छीनी नगदी।
◆पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर सारेआम दबंगों की दबंगई।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र उतरठिया बाजार मे शनिवार दिनदहाड़े अपने को एक गॉव के प्रधान बातते हुए मामूली बात पर एक गरीब मारुती वैन चालक की पीटाई कर जेब से नगदी छीनकर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पीजीआई पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरु कर दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली पश्चिम निवासी अभिनव शुक्ला मारुती वैन चलाकर जीवन यापन करते है।
इनके मुताबिक शनिवार सुबह 8:00 बजे उतरठिया बाजार मे अपनी गाड़ी में सवारी बैठा रहा था तभी अचानक पीछे से आयी एक दूसरी गाड़ी जिसमें आकर्ष द्विवेदी पुत्र अजात निवासी पुराहिया थाना निगोहां ने आकर जबरन सवारी उत्तार कर अपनी गाड़ी में बैठाने लगे सवारी उतरने से मना किया तो कहने लगे मैं पुराहिया का प्रधान हू तुम मुझे नहीं जानते हो यह कहते हुए गालियां देते हुए मारने लगे शोर शराबा सुनकर जुटी भीड़ देख जेब में रखे ₹600 जबरन छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। आकर्ष द्विवेदी दबंग प्रवृत्ति का है लोगों से मारपीट की करना इनके लिए आम बात है। घटना की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए दबंग आरोपी की तलाश शुरु कर दी।
थाना पीजीआई इस्पेक्टर रविवार त्रिपाठी ने बताया कि मामले संज्ञान मे पुलिस टीम घटना की जान पड़ताल करने के साथ आरोपी की तलाश कर रही है।