शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

लखनऊ :गोमती नगर में डबल एनकाउंटर,लुटेरे गिरफ्तार, लूट का माल बरामद।||Lucknow: Double encounter in Gomti Nagar, robbers arrested, looted goods recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
गोमती नगर में डबल एनकाउंटर,लुटेरे गिरफ्तार, लूट का माल बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर क्षेत्र में रात्रि गस्त के दौरान पुलिस टीम एवं बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद घायल दो लुटेरे समेत चार आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बीते  21 दिसंबर की रात कार सवार दंपती से लूट की घटना कारित कर किया था। गिरफ्तार चारो बदमाश के विरुद्घ आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
बता दें कि लखनऊ के थाना हसनगंज क्षेत्र के डालीगंज दवा कारोबारी अमर केसरी पत्नी भावना के साथ एक समारोह से शनिवार रात (21 दिसंबर) एक बजे कार से लौट रहे थे उसी वक्त रास्ते में गोमती नगर क्षेत्र विपुलखंड नीरज चौक के पास एक कार सवार पांच युवकों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोक कार सवार युवकों ने उनकी गाड़ी के आगे का शीशा डंडा मार कर तोड़ दिया। एक युवक ने खिड़की पर पत्थर मारा। पत्थर उनकी पत्नी भावना को लगा और वह घायल हो गईं। दंपती ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट कर असलहे के नोक अमर के साथ अंगूठी और भावना से मंगलसूत्र और सोने के दो कड़े लूट लिए। कार सवार युवकों ने दंपती को वहां से भाग जाने की धमकी दी और फिर अमर की कार का पिछला शीशा तोड़कर भाग निकले। डरे सहमे दंपती किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे निकले। अमर केसरी ने गोमतीनगर थाने में तहरीर रिपोर्ट दर्ज कराया था और पुलिस टीम बदमाश की तलाश मे लगी हुई थी कि बुधवार की रात पुलिस मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे समेत बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट का माल बरामद किया।
मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान  अमन उर्फ कार्तिक पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी नीलमथा रेलवे क्रॉसिंग के पास डिप्टी गंज थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ व दूसरे की वीर यादव उर्फ निशित पुत्र विजय यादव उर्फ पव्वा निवासी अंबेडकरापुरम तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ के रूप में हुई। गोली लगे दोनो को उपचार हेतु सीएचसी चिनहट लखनऊ ले जाया गया। तथा अन्य भागे हुए बदमाश को पकडने हेतु पुलिस टीम द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क की तरफ जाने वाले रास्ते की घेरबंदी कर दयाल चौराहे से जनेश्वर मिश्र पार्क जाने वाले मोड पर झाडियो मे छिप कर बैठे एक नफर बदमाश. करन सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी आम्रपाली विहार तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए व एक नफर बाल अपचारी को संरक्षण पुलिस लिया गया। शेष की तलाशी की जा रही है।
बदमाश अमन सिंह उर्फ कार्तिक के कब्जे से-
1- एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर
2- एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3- एक अदद खोखा कारतूस
5- एक अदद ब्रेसलेट पीली धातु (मु0अ0सं0 630/2024)
6- लूटा गया एक अदद मोटोरोला का मोबाइल (मु०अ०सं० 631/2024)
7- लूटे गये 1500 रुपये
8- घटना में प्रयुक्त 01 अदद ब्रीजा कार पंजीकरण संख्या शून्य,
चेचिस नम्बर MA3NYFJ1SLK691233 इन्जन नम्बर MA3NYFJISLK691233 ग्रे रंग
 वीर यादव उर्फ निशित के कब्जे से-
1- एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर
2- एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3- एक अदद खोखा कारतूस
4- एक पीली धातु की चैन (मु0अ0सं0 631/2024)
5- लूटे गये 1100/- रूपये
अभियुक्त करन सिंह के कब्जे से-
1- एक पीली धातु की जनानी चैन (मु0अ0सं0 630/2024)
2- लूटे गये 800/- रुपये नगद
बाल अपचारी के कब्जे से-
1- एक चैन मर्दानी पीली धातु (630/2024)
2- लूट के 1200/-रु0 नकद
 वीर यादव उर्फ निशित का अपराधिक इतिहास।
1- मु0अ0सं0 818/18 धारा 147/352/452/504/506 भादवि 3(1)द 3 (1) घ एससीएसटी थाना पीजीआई लखनऊ
2- मु0अ0सं0 148/2019 धारा 323/504 भादवि व 3 (1) द 3 (1) घ एससीएसटी थाना कैण्ट लखनऊ
3- मु0अ0सं0 748/2019 धारा 323/427/504/506 भादवि 3 (1) द 3(1) घ एससीएसटी थाना पीजीआई लखनऊ
4- मु0अ0सं0 962/2019 धारा 147/188/341/353/504 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ
5- मु0अ0सं0 471/2020 धारा 147/148/149/323/427/504/506 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ
6-मु0अ0सं0 472/2020 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि 3(2) (v) SC ST ACT थाना पीजीआई
7-मु0अ0सं0 74/21 धारा 323/504 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ
8-मु0अ0सं0 0043/2023 धारा 147/308/352 भादवि थाना कैण्ट लखनऊ
9-मु0अ0सं0 48/23 धारा 323/504/506 भादवि भादवि 3 (1) द 3 (1) घ एससीएसटी थाना पीजीआई लखनऊ
10-मु0अ0सं0 243/2023 धारा 147/148/308/323/504 भादवि थाना आशियाना
11-मु0अ0सं0 270/24 धारा 188/341 भादवि थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ
12-मु0अ0सं0 282/24 धारा 323/506 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ
13- मु0अ0सं0 0630/24 126(1)/131/115(2)/352/351(3)/309(4)/324(4)/191(2)/317(2) बीएनएस थाना गोमती नगर लखनऊ
14- मु0अ0सं0 631/24 धारा 131/115(2)/324(4)/191(2)/309(4)/317(2) बीएनएस थाना गोमती नगर लखनऊ।
15 मु0अ0सं0 638/2024 धारा 109 बीएनएस, व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोमती नगर लखनऊ।
16- मु0अ0सं0 639/2024 धारा 109 बीएनएस, व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोमती नगर लखनऊ।