शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

लखनऊ : दहेज लोभियों ने शादी के छः दिन पूर्व तोड़ दी शादी,रिपोर्ट दर्ज।।||Lucknow : Dowry seekers broke the marriage six days before the wedding, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दहेज लोभियों ने शादी के छः दिन पूर्व तोड़ दी शादी,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले दहेज लोभी परिवार ने दस माह पूर्व शादी तय होने की रस्म अदायगी के बाद नवम्बर माह में शादी की तय तिथि से छः दिन पूर्व अचानक से अत्यधिक दहेज़ की मांग रख दी । मांग पूरी न होने पर बारात लाने से इंकार कर दिया । वर पक्ष की बातें सुन लड़की वाले सदमे में चले गए और एक माह बाद स्थानीय थाने में मामले की लिखित शिकायत दी । कन्या पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।   
विस्तार:
मूलरूप से जनपद जालौन की रहने वाली अंजू देवी पुत्री गुलाब सिंह की माने तो बीते फरवरी माह में उनकी छोटी बहन प्रियंका राजपूत का विवाह कानपुर रोड के रामगढ़ कॉलोनी में रहने वाले रोहन राणा पुत्र जगमोहन राणा के साथ तय हुआ और बीती 15 फरवरी को वैवाहिक कार्यक्रम की रस्म बरीक्षा कार्यक्रम कृष्णानगर स्थानीय उनकी बुआ के आवास पर सम्पन्न हुआ था । बरीक्षा के दौरान दोनों पक्षों की आपसी सहमती से 18 नवम्बर विवाह की तिथि तय हुई । पीड़ित कन्या पक्ष का आरोप है कि शादी के छह दिन पूर्व 12 नवम्बर को वर पक्ष ने फोन कर विवाह के संबंध में बात करने के बहाने 13 नवम्बर को अपने घर पर बुलाया । 13 नवंबर की शाम कन्या पक्ष ने लड़के वालों के घर पहुंच कर बात की तो लड़के पक्ष के लोग दहेज में कार, एसी, वासिंग मशीन, फ्रिज, 50 इंच एलईडी टीवी, म्यूजिक सिस्टम, हाइड्रोलिक बेड, डायनिंग टेबल व ब्रांडेड कंपनियों के अन्य सामान समेत पाँच लाख रूपये नगद की मांग करने लगें । अचानक लड़के वालों की मांग सुन लड़की पक्ष के लोगों ने अस्मर्थता जताई तो लड़के पक्ष द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए तय तिथि पर बारात लेकर आने से इंकार कर दिया । शादी की तैयारी व अपने रिश्तेदारों और करीबियों को निमंत्रण वितरित कर चुके कन्या पक्ष के लोग लड़के वालों की बात से आहत लड़की पक्ष के लोग सदमे में चले गए । मामले के करीब एक माह बाद कन्या पक्ष ने स्थानीय कृष्णानगर थाने में लड़के के पिता जगमोहन राणा , लड़के रोहन राणा, माता रूमा राणा, भाई  हितेन्द्र राणा के विरुद्ध लिखित शिकायत दी । कन्या पक्ष की लिखित शिकायत पर कृष्णानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है ।