लखनऊ :
नशेड़ी बेटे ने साथी संग मिलकर मॉ की गलाघोंट कर की थी,हुआ गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ केथाना नगराम क्षेत्र मे मिली महिला की शव मामले मे पुलिस टीम ने मृतका के बेटे समेत समेत एक युवक को गिरफ्तार कर हत्या की घटना का सफल खुलासा किया। गिरफ्तार युवक ने अपने दोस्त के के साथ मिलकर पैसे के लिए ने अपनी मॉ का गला घोंट कर हत्या कर जेवरात निकाल लिया था। पकड़े गए युवक के पास से कीमती जेवरात व एक मोबाइल बरामद किया।
विस्तार :
SCO साउथ के मुताबिक दिनांक 06.12.2024 को थाना नगराम के ग्राम करसण्डा में एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल थाना पुलिस व उच्चाधिकारीगणों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव को परीक्षण हेतु पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मृतका प्रेमा के पुत्र दिलीप कुमार द्वारा अपने पिता, भाई, चाचा व अन्य लोगों पर हत्या का शक जाहिर करते हुए तहरीर दी गई। वादी की तहरीर के आधार पर थाना नगराम मु०अ०सं० 326/2024 धारा 3(5), 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।घटना का सफल अनावरण हेतु 03 टीमों का गठन किया गया जिसमें सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त दक्षिणी को भी लगाया गया। इन टीमों द्वारा मैनुअल व टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त आकाश कुमार पुत्र सन्तराम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम करसण्डा थाना नगराम लखनऊ व सुलेमान हुसैन पुत्र मो० सुबराती उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम करसण्डा थाना नगराम लखनऊ को हिरासत में लिया गया। इन अभियुक्तों से पूछताछ किये जाने पर ज्ञात हुआ कि आकाश शराब पीने का आदी था। आकाश की पत्नी मां से हुए झगड़े की वजह से मायके से वापस नहीं आ रही थी। आकाश अपनी माता से शराब हेतु पैसों की मांग करता था।
दिनांक 06.12.2024 का रात्रि में प्रेमा खेत की रखवाली हेतु गई हुई थी। आकाश ने अपने साथी सुलेमान के साथ वहां पहुंचा और वाद-विवाद के बाद मफलर से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से मृतका के पहने हुए जेबरात अंगूठी, माला, पायल को निकाल लिया और मोबाइल को बन्द करके रख लिया और लाश को उठाकर खेत से लगभग 50 मी0 दूर नाले में छिपा दिया। अभियुक्त आकाश स्वयं को बचाने के उद्देश्य से मृतका के दाह संस्कार में भी सम्मिलित हुआ। अभियुक्तो के पास से मृतका के गहने व मोबाइल फोन बरामद किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
अभियुक्तों का नाम व पता-
आकाश कुमार पुत्र सन्तराम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम करसण्डा थाना नगराम लखनऊ और दूसरे का नाम सुलेमान हुसैन पुत्र मो0 सुबराती उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम करसण्डा थाना नगराम लखनऊ