लखनऊ :
विरोध करने पर नशेडियों ने युवक की जमकर पीटा तोड़ी कार ।।
बीच रास्ते मे छलक रहा था जाम।
दो टूक: लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी मानसरोवर योजना में सड़क के बीच कार खड़ी कर शराब पी रहे शराबियों को रास्ते से हटने के लिए कहना युवक को भारी पड़ गया । आरोपी नशेड़ियों ने कार सवार युवक को कार से बाहर खींच कर जमकर पीटा और कार में तोड़फोड़ की मामले की जानकारी होने पर पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी देकर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
प्राप्त सूचना के अनुसार आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी मानसरोवर योजना स्थित जलवायु विहार फेज - 2 में रहने वाले कर्नल शरद शुक्ला की माने तो रविवार रात लगभग 9:30 बजे उनका बेटा उन्हें लेने के लिए अपनी कार से एयरपोर्ट जा रहा था । शरद शुक्ला का आरोप है कि उनके मकान से कुछ ही दूरी पर स्थित मकान नम्बर - 41 में रहने वाले किरायेदार जगदीश गिरोटी के नशे में धुत कुछ मित्र व रिस्तेदार शादी में जाने के लिए रास्ता रोक कर खड़े थे । उनके बेटे ने सड़क पर खड़े लोगो से रास्ता देने की बात कही तो नशे में धुत लोग कहासुनी करते हुए उनके बेटे को गाडी से बाहर घसीट कर लात - धूसो से मारते हुए गाडी में तोड़ फोड़ कर बेटे की शर्ट फाड़ दी और चश्मा तोड़ दिया । मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम को देकर स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित पिता की शिकायत पर मारपीट समेत तोड़फोड़ व धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।