शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

लखनऊ :तेलीबाग चौराहे पर पल्टा ई-रीक्शा बाल बाल बची सवारी और चालक।||Lucknow: E-rickshaw overturned at Telibagh crossing, passenger and driver narrowly escaped.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तेलीबाग चौराहे पर पल्टा ई-रीक्शा बाल बाल बची सवारी और चालक।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग चौराहे से वृन्दावन योजना जाने वाली सड़क पर शुक्रवार देर शाम एक ई रिक्शा अचानक पल्ट गया। आस पास मौजूद लोगों दौड़कर  बैठी एक सवारी और चालक को बाहर निकाला और और ई रिक्शा खड़ा किया। गलीमत रही किसी को कोई चोट नही लगी। इस दौरान कुछ क्षण के लिए सड़क पर जाम लग गया था।।