लखनऊ :
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ संपन्न।।
वाल्मी भवन के सभागार में हुआ चुनाव।
दो टूक : लखनऊ के रायबरेली रोड के उतरटिया स्थित वाल्मी भवन में मंगलवार सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश वाल्मी शाखा इकाई का द्विवर्षीय चुनाव जनपद सचिव व चुनाव अधिकारी इं संजीव मिश्र में मौजूदगी में संतोषजनक रूप से संपन्न हुआ । इस मौके पर चुनाव अधिकारी इं० संजीव मिश्र ने चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि राज्य बांध सुरक्षा संगठन सिंचाई विभाग के इंजी० संदीप कुमार श्रीवास्तव को शाखा अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान सिंचाई विभाग में तैनात इंजी० अम्बरीष द्विवेदी को शाखा उपाध्यक्ष, स्वारा सिंचाई विभाग के इंजी० राजेश कुमार को शाखा सचिव व राज्य बांध सुरक्षा संगठन के इंजी० रवि प्रकाश को वित्त सचिव के रूप में चुना गया । चुनाव व घोषित परिणाम के दौरान प्रांतीय वित्त सचिव इं० प्रदीप कुमार शुक्ल, हितैषिता निधि एवं प्रांतीय सचिव श्रवण कुमार, जनपद वित्त सचिव इं० विनोद कुमार व इंजी० संजीव कुमार, राम बहादुर, पवन मिश्र समेत तमाम पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।