लखनऊ :
किसान का खेत मे बने बोरवेल की गड्ढे मे मिला शव,हत्या की आशंका।।
दो टूक : लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र रामपुर गढी जमुनी गांव के बाहर खेत मे बने
बोरवेल में किसान का शव मिलने की सूचना पर इलाके मे सनसनी फैल गई। जुटे ग्रामीणो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन शुरु कर दी। मृतक किसान के शव को गड्ढे से निकालने की कवायद जारी।बीते गुरूवार की देर शाम खेत जाने की बात कहकर घर से गए थे। परिजनों ने हत्या कर शव गड्ढे मे डालने की आशंका जताई है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना निगोहां क्षेत्र के रामपुर गांव में रहने वाले 45 वर्षीय किसान रामू पुत्र स्व० होरी रहते थे आपसी विवाद के चलते इनकी पत्नी बेटे के साथ सालो से अपने मायके मे रहती है।
मृतक किसान रामू का भांजा शिव पूजन ने बताया कि बीते गुरुवार देर शाम खाना खाकर खेत में बने बोरवेल में रोजाना की तरह सोने गए हुए थे। शुक्रवार की सुबह जब वह सोकर वापस नही आए तो घर अन
य सदस्य खेत पहुचे तो देखा बोरवेल लगे कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था खोलकर अन्दर गए तो देखकर चीख निकल पड़ी।
रामू मामा का शव बोरवेल में पड़ा हुआ था पास मे जला हुआ पुआल व जली हुई चप्पल पड़ी मिली है उनका मोबाइल गायब था। जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
पुलिस के मुताबिक मृतक रामू के भांजे शिव पूजन निवासी इस्माइल नगर थाना नगराम लखनऊ की लिखित सूचना पर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर सभी तथ्यों की गहनता से जाँच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और साक्ष्यों,तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।