लखनऊ :
बेखौफ चोरो ने सैनिक के बंद मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
आशियाना क्षेत्र में चोरो ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए मकान का ताला तोड़ घर में घुस आलमारी का लॉकर तोड़कर लाखो कीमत के जेवरात समेत हजारों की नगदी चोरी कर फरार हो गए । चोरी के तीन दिन बाद घर पहुंचने पर सेना के जवान को घर में हुई चोरी की जानकारी मिली । आर्मी जवान ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाना आशियाना पर लिखित शिकायत दी । शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश में जुटी है ।
विस्तार :
कानपुर में तैनात सेना के जवान विवेक कुमार अपने परिवार संग आशियाना के सेक्टर - के में रहते है, जबकि उनकी वृद्ध माँ आशियाना क्षेत्र के ही सेक्टर - एम स्थित दूसरे मकान में रहती है । आर्मी जवान के अनुसार इन दिनों उनकी माताजी अस्वस्थ्य होने के कारण घर पर ताला बंद कर सेक्टर - के स्थित मकान में परिवार संग आकर रहने लगी । बीती 16 दिसम्बर को जब वह सेक्टर - एम स्थित अपने दूसरे मकान पर गए तो देखा कि चोरो ने घर में घुस पूरा सामान अस्त व्यस्त बिखेर दिया है । उनकी माता की लोहे आलमारी का ताला तोड़ आलमारी से चांदी की खड़ाऊ, सोने के कंगन, चाँदी की सिक्के समेत नगद करीब 50 रूपये और अन्य सामान, बैंक की कुछ एफडी , कुछ शेयर सर्टिफिकेट चोरी कर लिए है ।
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर ताला तोड़ चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज आधार पर चोरो की तलाश की जा रही है ।