लखनऊ :
पूर्व परिचित ने वीडियो फोटो भेज तुड़वाया युवती की शादी,रिपोर्ट दर्ज।।
युवक ने दोस्ती कर चोरी से युवती की बनाई थी वीडियो।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाली एक हिन्दू लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से एक विशेष समुदाय के युवक से हो गई जिसके बाद दोनों में मुलाकात होने लगा इस दौरान सम्बन्ध भी स्थापित हुए और युवक ने युवती का वीडियो बना लिया। जब युवती की शादी तय हुई तो आरोपित ने फोटो वीडियो ससुरालीजनों को भेज शादी तुड़वा दिया तब जाकर मामला परिवारीजनों में उजागर हुआ। पीड़िता ने स्थानीय थाने पहुँच आरोपित के खिलाफ नामजद शिकायत की है पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।
विस्तार :
इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पी के सिंह के मुताबिक थाना क्षेत्र में रहने वाली एक हिन्दू युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से करीब दो वर्ष पूर्व संत कबीर नगर निवासी मो तारिक पुत्र असिफुल्ला से हुई जिसके बाद आरोपित कई बार लखनऊ युवती से मिलने आया आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने होटलो में शारीरिक सम्बन्ध बनाये और चुपके से उसका फोटो वीडियो बना लिया। करीब चार माह से युवती की शादी की बात तय हो रही थी जिसकी जानकारी आरोपित युवक को हो गया और उसने किसी तरह युवती के ससुरालीजनो का नंबर हासिल कर लिया और युवती की बनाई गई फोटो वीडियो ससुरालियों को भेज दिया जिससे युवती की शादी भी टूट गई तब मामले की जानकारी परिवारीजनों को हुई जिसपर युवती ने परिवारीजनों संग सोमवार को कृष्णा नगर थाने पहुँच आरोपित के खिलाफ नामजद शिकायत की है। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर के मुताबिक आरोपित का को स्थाई पता नहीं चल सका है फ़िलहाल पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म व मारपीट आईटी की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।