लखनऊ :
कूटरचित तरीके से फर्जी रजिस्ट्री करने वाले चार जालसाज गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने तहसील क्षेत्र के सोनई कंजेहरा गांव में स्थित एक महिला की बेशकीमती जमीन को कूटरचित दस्तावेजो के सहारे फर्जी महिला किसान खड़ा कर रजिस्ट्री कर बेचने वाले गैंग का भाडाफोड़ करते हुये एक महिला जालसाज समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विस्तार :
कोतवाली मोहनलाल गंज इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया तालकटोरा थाना क्षेत्र के बादशाहखेड़ा निवासी शांति यादव ने फर्जी महिला किसान खड़ा कर कूटरचित दस्तावेजो के जरिये तहसील क्षेत्र के सोनई कंजेहरा गांव में स्थित उसकी बेशकीमती जमीन को जालसाजो द्वारा बेचने की 27 जुलाई को शिकायत की थी, पीड़िता की तहरीर पर जांच के बाद धोखाधड़ी व जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गयी तो जांच में अखिलेश विश्वकर्मा निवासी साउथसिटी थाना पीजीआई व सगीर अंसारी निवासी चरण भट्ठा रोड पीजीआई, अवधेश कुमार निवासी खरिका तेलीबाग थाना पीजीआई ने फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी महिला बिलासा निवासी झुग्गी झोपड़ी, सेक्टर पांच वृदावंन थाना पीजीआइ को मोहनलालगंज सब रजिस्टार आफिस में खड़ा कर बेशकीमती जमीन की रजिस्ट्री करने का पता चला, गुरुवार को चौकी इंचार्ज वीर बहादुर दुबे व दारोगा परवेज अहमद, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अतुल सिंह ने पुलिस टीमो के साथ फर्जी महिला किसान बिलासा समेत जालसाज अवधेश कुमार, अखिलेश विश्वकर्मा, सगीर अंसारी को अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर गिरफ्तार किया।