लखनऊ :
घर से लापता चार किशोरी मिली एयरपोर्ट।।
◆PGI पुलिस ने तीन घण्टे के भीतर सकुशल किया बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र से शुक्रवार दोपहर अचानक घर से चार नाबालिग किशोरियों के गायब होने का मामला सामने आया है। एक मोहल्ले के नाबालिग लड़कियों की लापता होने की सूचना मिलने पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया। पीजीआई पुलिस एक्शन मे आयी और देर रात एयपोर्ट अमौसी से सकुशल बरामद कर विधिक कार्रवाई करते हुए अभिभावको को सौप दिया। परिजनों ने पीजीआई पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।
विस्तार :
पीजीआई थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र कल्ली पुलिस चौकी अन्तर्गत बाबू खेड़ा कोठी गॉव से शुक्रवार दोपहर बाद अचानक चार नाबालिग लड़कियां गायब हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना देर शाम 8 बजे पुलिस को दी । त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने दो घण्टों के भीतर चारो को लखनऊ एयपोर्ट से सकुशल बरामद कर लिया।गहन छानबीन पूछताछ के उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ।
जिनका नाम सोनम गौतम पुत्री सुनील गौतम निवासी भोला मऊ थाना पूर्वा जनपद उन्नाव के मूल निवासी है उम्र 14 वर्ष कक्षा 9 की छात्रा है जो वर्तमान में ग्राम बाबू खेड़ा कोठी कल्ली पुलिस लाइन के पास रहती है दूसरा अंशिका पुत्री संजय रावत निवासी बाबू खेड़ा कोठी उम्र 13 वर्ष, सोनी रावत पुत्री बजरंग उम्र 10 वर्ष, सोनम पुत्री बजरंग उम्र 12 वर्ष यह चारों लड़कियों कल घर से बिना बताए दोपहर में 2:00 बजे कहीं चली गई थी शाम को 8:00 बजे तक जब वापस नहीं आई तो परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मुझ प्रभारी निरीक्षक तथा चौकी प्रभारी कल्ली पश्चिम द्वारा मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके लगभग 2 घंटे बाद रात्रि में 10:00 बजे चारों लड़कियों को सकुशल अमौसी हवाई अड्डे के पास से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया पूछताछ में बच्चियों ने बताया कि घूमने के चक्कर में वहां तक चली गई थी किसी के साथ किसी प्रकार कोई अपराध का होना नहीं पाया गया।