लखनऊ :
सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र एल्डिको मे रहने वाले ब्यक्ति के पूर्व परिचित ने सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर लिया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीडित ने अपना पैसा वापस मांगा तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी । पीडित ने स्थानीय थाना पीजीआई मे तहरीर देते हुए आरोपियों विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार शिला नाथ सिंह परिवार के साथ एल्डिको उद्यान-2 पीजीआई रायबरेली रोड लखनऊ मे रहते है। भवन निमार्ण का काम कर अपना जीवन यापन करते है। इन्होंने बताया किआजमगढ़ अतरौलिया निवासी प्रभात कुमार से काम धन्धे के दौरान 2021 मे सम्पर्क हुआ जिसने बताया कि उसका सरकारी विभागों में आला अधिकारियों से अच्छा सबंध है तथा नौकरी लगवा दे। प्रार्थी ने अपने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए प्रभात कुमार, उमेश गौतम ,सुरेश विश्वकर्मा तथा सुरेश विश्वकर्मा के भाई अखिलेश विश्वकर्मा और प्रभात कुमार के पिता रामकुमार ने प्राथी के साथी बातचीत की तथा यह विश्वास दिलाया कि 17,00,00000 रूपये में सरकारी नौकरी लगवा देंगे। जिसके मुबलिक रू0 4,00,000 प्रार्थी ने कैग प्रभात कुमार को दिया तथा 4 लाख चेक के माध्यम से उमेश गौतम के खाते में ट्रासफर करवाया तथा मुबलिक रुपया 50,000/- सुरेश विश्वकर्मा के भाई अखिलेश विश्वकर्मा को कैश दिया। अतः श्रीमान जी को अवगत कराना है कि प्रार्थी तथा सुरेश विश्वकर्मा का सम्पर्क 2018 से था तथा पूर्व का सम्बन्ध देखते हुए प्राथी ने सुरेश विश्वकर्मा के आश्वासन पर उपरोक्त लोगों को पैसे दिये। अतः श्रीमान जी को अवगत कराना है कि मार्च माह 2021 में उपरोक्त ब्यक्तियों द्वारा प्राथी को नौकरी दिलाने से मना कर दिया गया, तत्पश्चात जब प्राथी ने अपना बकाया धन वापस माँगा तो प्रार्थी के खाते में उमेश गौतम ने मुबलिक रूपमा 4900000 वापस दिया तथा विभिन्न मदो में मुबलिक रूपया कैश Account के माध्यम से मार्च 2021 से लेकर आज तक 170000 प्रार्थी को वापस दिया है। बकाया पैसा वापस मागने पर आरोपियों ने मिलकर धमकाया और पैसा वापस करने से मना कर दिया।
फिलहाल पीजीआई पुलिस ने पीडित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम छानबीन मे जुटी हुई है।