शनिवार, 14 दिसंबर 2024

लखनऊ : निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन कर बांटी मुफ्त दवाइयां।||Lucknow : Free health checkup camp organized and free medicines distributed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन कर बांटी मुफ्त दवाइयां।।
गर्भवती महिलाओं समेत अन्य महिलाओं और युवतियों ने लिया स्वास्थ शिविर का लाभ।
दो टूक : लखनऊ रायबरेली रोड पर साउथ सिटी के ब्लॉक - बी - 32 स्थित ब्लिस मेडिकल सेंटर के प्रांगण में शनिवार सुबह 11 से दोपहर 3 बजे के मध्य ब्लिस मेडिकल सेंटर के अनुभवी महिला विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में गर्भवती महिलाओं समेत अन्य महिलाओं व युवतियों में जनित होने वाले महिला रोगों के निदान लिए मुफ्त स्वास्थ एवं जांच शिविर का आयोजन कर मुफ्त दवाईयों का वितरण किया गया । स्वास्थ शिविर का उद्घाटन सिंचाई विभाग के पूर्व प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष अवध नरेश गुप्ता ने फीता काट कर किया । इस मौके पर महिलाओं के रक्त जांच समेत हड्डियों, मधुमेह, बीपी समेत अन्य महिला रोग की मुफ्त जांच कर दवाईयों व डाइट चार्ट का वितरण किया गया । कैंप में मौजूद अनुभवी महिला विशेषज्ञों का कहना था कि वर्तमान में महिलाओं के खराब खानपान, दिनचर्या व कैरियर को लेकर उनकी जीवनशैली भारी बदलाव आया हैं, जिससे सामान्य बीमारी भी जटिल बीमारी का रूप धारण कर ले रही है । महिलाओं में बहुत सी ऐसी बीमारियां हैं जिनका निदान वह अच्छे खानपान और अच्छी जीवनशैली के माध्यम से पा सकती हैं । इन्ही बातों के दृष्टिगत महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मुफ्त स्वास्थ एवं जांच शिविर का आयोजन कर अनुभवी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों गर्भवती व सामान्य महिलाओं समेत युवतियों की मुफ्त जांच कर उन्हें परामर्श व डाइट चार्ट साझा कर उन्हें जागरूक किया और बीमारियों की रोकथाम, निदान और उपचार की जानकारी साझा की ।
◆नि:शुल्क हेल्थ शिविर मे उमड़ी भीड़।