लखनऊ :
निगोहां की राम बरात में दिखी गंगा जमुनी अवधी तहज़ीब ।।
दो टूक : शनिवार को लखनऊ के निगोहां गांव में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से निगोहां कस्बे में हांथी,घोडा, पालकी ऊंट, व बाइक, कारो के साथ भव्य आतिशबाजी कर श्री राम वरात निकाली गयी। जिसमे हिन्दू समुदाय के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोग व किन्नर भी शामिल हुए और हिन्दू- मुस्लिम एकता की मिशाल कायम हुई।
विस्तार :
मेला प्रबन्धक लक्ष्मीकांत तिवारी व अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संकट मोचन हनुमान मंदिर पर दो दिन मेले का आयोजन हुआ, जिसमे रामलीला , राम बरात व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले दिन शुक्रवार को भव्य दीपोत्सव, आतिशबाजी ,धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शनिवार को भगवान श्री राम की बरात हनुमान मन्दिर से निकाली गयी और जगह - जगह बरात की अगवानी व जलपान की व्यवस्था की गयी। बरात में हाथी घोड़ा पालकी बाइक कार सहित हजारों की संख्या में हिंदुओं के साथ साथ मुस्लिम समुदाय के लोग ने भी शामिल होकर गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की। मेला उपप्रबंधक अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि यह मेला सैकड़ों वर्षों से चला आ रहा है वहीं लक्ष्मीकांत तिवारी द्वारा हनुमान मन्दिर पर राम बरात की आगवानी की गयी। जिसके बाद निगोहां में होटल रामगुलाम, लल्लन शुक्ल, थाना निगोहां, एस एन टी कालेज में बारात का स्वागत किया। वहीं निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने नंगे पांव विधिवत भगवान श्री राम की आरती कर,माला पहना कर मिठाई वितरित करते हुए बारात की अगवानी करके दक्षिणा दी।
थानाध्यक्ष निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि श्री राम बरात हेतु स्थानीय पुलिस बल भी तैनात की गई और कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करवाया गया।
------------किन्नरों और मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी किया भगवान राम की बरात का स्वागत -----
निगोहां कस्बे में किन्नर प्रियंका सिंह रघुवंशी, मल्लिका व रूही ने बरात का पूजन कर स्वागत किया, वहीं कस्बे में मुस्लिम समुदाय से मो. खलील, लाला, अकील, हफीज,नादिर सब्बीर, एजाज समेत सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए और फूल माला पहनाकर व जलपान करवाकर बरात की अगवानी की।