लखनऊ :
घर से युवती हुई लापता,परिजनों ने परिचित युवक पर लगाया आरोप।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र में रहने वाली युवती बीते सप्ताह देर रात घर से बिना बताए लापता हो गई । लापता युवती की मां ने एक युवक सहित उसके परिजनों व रिश्तेदारों और दोस्तों पर मिलीभगत कर बेटी को साथ भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए लिखित नामजद शिकायत दी । मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हैं ।
आलमबाग थाना क्षेत्र के सुजानपुरा में अपने परिवार संग रहने वाली अंजू चौधरी पत्नी राम सूमेर चौधरी की माने तो बीती 22 दिसम्बर की रात उनकी 18 वर्षीय बेटी वैश्वी चौधरी उर्फ पिंहू को गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर के निकट स्थित तुरकमानपुर पटवारी टोला का रहने वाला विष्णु चौधरी उनकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी । पीड़िता का आरोप था कि युवक के मौसा मौसी, भाभी, पापा व उसके दोस्त भी इस कृत्य शामिल हैं । लापता युवती की मां का कहना है कि उनकी लापता बेटी वैष्वी विष्णु नामक लड़के से अक्सर फोन पर बात किया करती थी । लापता युवती की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।