शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

लखनऊ : साउथ सिटी सब्जी मंडी में खरीदारी करने आई युवती का आई फोन चोरी।||Lucknow : A girl's iPhone was stolen when she came to shop at the South City vegetable market.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साउथ सिटी सब्जी मंडी में खरीदारी करने आई युवती का आई फोन चोरी।। 
◆ऑन लाइन fir दर्ज कराने को कहकर पुलिस ने टरकाया।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र साउथ सिटी कालोनी में बुधवार को साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने आई युवती का महंगा आई फोन चोरी हो गया, पीड़िता ने एल्डिको पुलिस चौकी में तहरीर दी, पुलिस ने उसे ऑन लाइन fir दर्ज करने की सलाह देकर टरका दिया।
एबीसी कालोनी, एल्डिको में रहने वाली गौरी मिश्रा, बीते बुधवार को सप्ताहिक सब्जी मण्डी मे सब्जी की खरीदारी करने आई थी।इसी दौरान किसी अज्ञात बदमाश ने उनका महंगा आई फोन चोरी कर लिया। आई फोन चोरी होने की तहरीर उन्होंने तत्काल एल्डिको पुलिस चौकी को दिया। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया।कहा आजकल ऑन लाइन fir दर्ज होती है।
पुलिस पीडिता को आंनलाइन एफआईआर कराने की सलाह देकर वापस लौटा दिया।