बुधवार, 11 दिसंबर 2024

लखनऊ : दुगुना धन की लालच दे गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी ने लाखों की नगदी हड़पी,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow: Gold trading company looted lakhs of rupees by luring people with the promise of double the money, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दुगुना धन की लालच दे गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी ने लाखों की नगदी हड़पी,रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : कृष्णा नगर क्षेत्र में जालसाज ने गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर प्रतिमाह मोटे मुनाफे का प्रलोभन देकर निवेशकों से लाखो रूपये हड़प लिए खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर एक पीड़ित ने ट्रेडिंग कंपनी के मालिक के खिलाफ मामले की शिकायत स्थानीय थाने पर दी पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।  
विस्तार :
थाना कृष्णा नगर इस्पेक्टर पी के सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इन्द्रलोक मार्केट में पीतल हर्निया ज्वैलर्स के संचालक संजय कुमार सिन्हा पुत्र नन्द लाल किशोर सिन्हा ने गोल्ड ट्रेडिंग स्कीम शुरू कर लोगों को प्रतिमाह मोटे मुनाफे का लालच देकर सैकड़ों लोगों के पैसे निवेश कराया । तय वक्त पर निवेश किया पैसा वापस न मिलने पर अलीगंज स्थित त्रिवेणी नगर निवासी संतोष मिश्रा पुत्र डीपी मिश्रा ने आरोपित कंपनी मालिक के खिलाफ थाने में नामजद लिखित शिकायत दी । पीड़ित निवेशक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दर्ज कर मामले की जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।