मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

लखनऊ : दादा-दादी दिवस और वार्षिक दिवस को छात्रों ने उत्साह एवं जोश के साथ मनाया।||Lucknow : Grandparents Day and Annual Day were celebrated with zeal and enthusiasm by the students.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दादा-दादी दिवस और वार्षिक दिवस को छात्रों ने उत्साह एवं जोश के साथ मनाया।।
दो टूक : पीएम केंद्रीय विद्यालय ए.एम.सी कैण्ट , लखनऊ ने छात्र छात्राओं ने दादा-दादी दिवस और वार्षिक दिवस 'कलरव' को मंगलवार को उत्साह और जोश के साथ संस्कार युक्त सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनाया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य डॉ.ब्रजेश कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय, इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे | आदरणीय डॉ. प्रणव आनंद , असिस्टेंट प्रोफेसर,  भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, सम्मानित अतिथि थे। उपस्थित अन्य अतिथियों में वी.एम.सी. के सदस्य,  प्रेस,  दादा-दादी और छात्रों के माता-पिता शामिल थे।
विस्तार
केन्द्रीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुई, जिसके उपरान्त मुख्य अतिथि और अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसमें शिक्षा, सह-शैक्षणिक और पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार दिए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें भांगड़ा, डांडिया, सर्व धर्म प्रार्थना, मिले सुर मेरा तुम्हारा.., राजस्थानी और हरियाणवी नृत्य के रूप में भारत के समृद्ध, उज्ज्वल और जीवंत सांस्कृतिक प्रदर्शन को दर्शाया गया। साथ ही पारिवारिक मूल्यों, देश भक्ति और विविधता में एकता की भी झलक थी । इस अवसर पर कुछ दादा-दादी ने भी अपने विचार साझा किये। सभी कार्यक्रमों की खूब सराहना हुई। .
मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित वार्षिक दिवस पर स्कूलों में सालाना आयोजित होने वाले इस उत्सव का मकसद, छात्रों को दुनिया और इसकी विविधता से अवगत कराना होता है इसमें सांस्कृतिक गतिविधियां, क्षेत्रीय प्रथाएं, और समाज के अलग-अलग पहलू शामिल किए जाते हैं जो स्कूल के बच्चों ने बाखूबी से प्रस्तुत किया जो सराहनीय है छात्राओं को ढेर सारा आशीर्वाद और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के मुख्याध्यापक, हरिश्चंद्र पाठक के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।