लखनऊ :
पति पत्नी के झगड़े में वो की एन्ट्री, रॉड से पीट पीटकर बेटे के सामने पिता की हत्या।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के जबरौली गॉव में शनिवार रात अनैतिक संबंधों को लेकर पति और पत्नी के झगड़े में मौके पर पहुचे तथाकथित प्रेमी ने मजदूर की उसके बेटे के सामने पीट कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग निकला। पिता को खून से लथपथ देख बेटे की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मजदूर को सीएचसी ले जाते हुए पुलिस को सूचना दी। वहीं सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई।
विस्तार :
कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र जबरौली गॉव निवासी मजदूर रमेश शर्मा (48) परिवार के साथ रहते है शनिवार की देर शाम पति पत्नी से झगड़ा हुआ था। रमेश के साथ बेटा अंश भी था। इस बीच पड़ोसी सोनू आ धमका और रमेश को गाली देते हुए मारपीट करने लगा। फिर रॉड उठा कर मजदूर पर ताबड़तोड़ कई वार कर मजदूर रमेश को लहूलुहान कर मौके भाग निकला।
मजदूर को पत्नी पर अनैतिक संबंधों का था शक:
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम रमेश शर्मा और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा होने लगा इसी बीच पड़ोसी महिला का प्रेमी सोनू लोहे की रॉड से रमेश पर ताबड़ तोड़ प्रहार कर अधमरा कर दिया बच्चे की चीख सुनकर बचाने के लिए भागते हुए यज्ञशाला में पहुंचा। ग्रामीणों को मदद के लिए आते देख आरोपी सोनू भाग निकला। ग्रामीणों ने ही मोहनलालगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। जबरौली गांव में हुई वारदात की सूचना पर एसीपी रजनीश वर्मा और इंस्पेक्टर अमर सिंह मौके पर पहुंचे।जघन्य घटना की छानबीन मे जुट गए। वहीं घटना के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुट गई।
◆वारदात के दिन पत्नी मायके से आयी थी घर।
पुलिस के अनुसार जबरौली गॉव निवासी मजदूर रमेश शर्मा की शादी उन्नाव निवासी रोशनी से हुई है। जो कई दिन से उन्नाव स्थित मायके गई हुई थी शनिवार को मायके से वह वापस लौटी जिसके बाद रमेश और रोशनी में झगड़ा हुआ। जानकारी के मुताबिक रमेश को पत्नी के संबंध सोनू से होने का शक था। शनिवार शाम को दम्पति के बीच हुए झगड़े की बात सुन कर सोनू आ धमका। रमेश से पत्नी को पीटने का विरोध किया और उसकीजान ले ली।
●कातिलाना हमले की सीसीटीवी वीडियो।