गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

लखनऊ : तेज रफ्तार बाइक ने ई रिक्शा में मारी टक्कर तीन हुए घायल,ट्रामा मे भर्ती।||Lucknow: High speed bike collides with e-rickshaw, three injured, admitted in trauma centre.||

शेयर करें:
 लखनऊ : 
तेज रफ्तार बाइक ने ई रिक्शा में मारी टक्कर तीन हुए घायल,ट्रामा मे भर्ती।
दो टूक :  लखनऊ थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 18 में तेज रफ्तार बाइक सवार ने ई रिक्शा में सामने से टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा पलट गया, दुर्घटना में बाइक सवार युवक ई रिक्शा चालक,और एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें पुलिस ने तत्काल एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां तीनों का उपचार चल रहा है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार मनीष 22 वर्ष निवासी चरण भट्ठा रोड, पीजीआई लखनऊ फल का ठेला लगाते हैं गुरुवार शाम करीब 5 बजे बाइक से वृंदावन योजना सेक्टर 18 से अपने घर जा रहे थे तभी पीजीआई की तरफ से आ रहे ई रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा भी पलट गया, दुर्घटना मे सवारी समेत ई- रिक्शा चालक सुजीत रावत,बाईक चालक मनीष गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका नाम पता नहीं चल सका है। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए नजदीकी ट्रामा सेण्टर मे भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है।