बुधवार, 11 दिसंबर 2024

लखनऊ : घर की नौकरानी पर लाखों रुपए चोरी करने का आरोप,पुलिस पूछताछ मे जुटी।||Lucknow: House maid accused of stealing lakhs of rupees, police busy in interrogation.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
घर की नौकरानी पर लाखों रुपए चोरी करने का आरोप,पुलिस पूछताछ मे जुटी।।
दो टूक : थाना आशियाना क्षेत्र एक अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाले कर्मचारी के मकान में घरेलू काम करने वाली नौकरानी ने आलमारी में रखे लाखो रुपये चुरा लिए । मंगलवार दोपहर मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने नौकरानी से कड़ाई से पुंछतांछ की तो नौकरानी ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली । पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी । पीड़ित की शिकायत पर आशियाना पुलिस नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है । 
विस्तार :
थाना आशियाना क्षेत्र के सनराइज अपार्टमेंट में अकेले ही रहने वाले व कैंसर संस्थान में कार्यरत भरत उपाध्याय का परिवार उनके पैतृक गांव में रहता है । घर की साफ सफाई के लिए लंबे समय से उन्होंने एक नौकरानी को रख रखा है । पीड़ित के अनुसार अपने पैतृक गाँव में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के शामिल होने के लिए उन्हें बुधवार को गांव जाना था । जिसके लिए उन्होंने बैंक से पांच लाख रुपये निकाल कर घर की आलमारी में रख रखा था । इसी बीच मंगलवार को उनकी आलमारी से पांच लाख रुपये गायब हो गए। मंगलवार दोपहर आलमारी से रुपये गायब होने की जानकारी होने पर घर की नौकरनी से कड़ाई से पूछताछ किया तो नौकरानी ने रुपये चोरी करने की बात स्वीकार कर लिया । पीड़ित ने आशियाना थाने पहुँच कर नौकरानी पर चोरी का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी । 
 आशियाना इस्पेक्टर छत्रपाल के अनुसार मामला संज्ञान में है मामले की जाँच कर उचित विधिक कार्यवाही की जा रही है।।