लखनऊ :
तेलीबाग मे हिंदू रक्षा संकल्प यात्रा में सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब।।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर जनाक्रोश ।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई इलाके के तेलीबाग बाजार में बुधवार दोपहर को सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित हिंदू रक्षा संकल्प यात्रा निकाली गईं। यात्रा की शुरूआत वरदानी हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन कर हुई जो करीब दो किलोमीटर बाद शनी मंदिर पर समापन हुई। इसमें करीब पांच हजार से अधिक लोग शामिल हुए।
विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज पूरे देश से आवाज जा रही है, कि सरोजनीनगर की जनता अन्याय के खिलाफ खड़ी हुई है। अब समय चुप रहने का नहीं है, हर व्यक्ति को आवाज उठानी है।
विधायक ने बताया वर्ष 1947 में बाग्लादेश में हिंदुओं की आबादी 22% थी जो अब घटकर 7% पर आ गयी है। बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भी भारत के करीब 4 हजार वीर सैनिकों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया।बांग्लादेश में 5 अगस्त से अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। अब तक 2000 से ज्यादा घटनाएं घटीं, हिन्दुओं के घरों को जलाया जा रहा है, माँ बहनों की आबरू पर वार किया जा रहा है, मंदिरों को तोडा और लूटा जा रहा है। साधु संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उस से बड़ी बात उन्हें वकील तक नहीं मिल रहे हैं।
सरोजनीनगर विधायक ने सरोजनी नगर की जनता की ओर से भारत सरकार से अवैध बांग्लादेशियों को बाहर निकालने, बांग्लादेश के विरुद्ध कड़े प्रतिबन्ध लगाने का आग्रह किया। विधायक ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थित और महिलाओं की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा आज अफगानिस्तान में लड़कियों को शिक्षा और रोजगार तक से वंचित रखा जा रहा है। डॉ. सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, वोट बैंक की राजनीति के चलते कांग्रेस ने शाहबानों केस में सुप्रीम कोर्ट का फैलसा पलटा। ट्रिपल को मान्यता दी जो मुस्लिम महिलाओं के शोषण का माध्यम है। डॉ. सिंह ने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मारे जाने पर लखनऊ में हुए प्रदर्शनों की निंदा भी की।
यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं,स्थानीय जनता,आरडब्लूए और साथ जुड़े संगठन के हजारों लोग मौजूद रहा ।