लखनऊ :
ससुर के चंगुल. से पत्नी को छुड़ाने का पति ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार।।
।। मन्दीप।।
◆दोनो ने किया था लवमैरिज शादी,ससुर नही थे सहमत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ में आज के आधुनिक समाज में लोग लवमैरिज के पक्षधर नही है इसकी बानगी थाना
सआदतगंज क्षेत्र मे रहने वाले युवक ने अपनी प्रेमिका से लवमैरिज और कोर्ट मैरिज किया था। दोनो खुशी-राजी से रह रहे थे। एक अचानक युवक के ससुर अर्थात युवती के पिता आए और जबरन लड़की को साथ लेकर चले गए। तब युवक अपनी पत्नी की विदाई के लिए परेशान है पुलिस कमिश्नर ऑफिस महानगर पहुंचे और अपनी पत्नी की विदाई के लिए गुहार लगाई है।
विस्तार :
लखनऊ सआदतगंज के रहने वाले हार्षित कुमार ने बताया कि बीते माह 28 नवम्बर को अपनी प्रेमिका रीतू यादव से पहले मंदिर में विधि विधान से विवाह किया उसके बाद विधिक रुप से कोर्ट मैरिज की थी। दोनो हसी खुशी से एक साथ रह रहे थे अचानक
दो दिसम्बर को रीतू के पिता जो पुलिस विभाग से रिटायर्ड है नितेश यादव और बेटी रंजना यादव तथा अन्य 5-6 लोगों के साथ कमरे पर पहुंचे और जबरन रीतू को अपने साथ अपने घर ले गए । जब से पत्नी रीतू अपने पिता के घर कैम्पवेल रोड़, राम नगर पहुंची है वहां उसे डरा धमकाकर दूसरा विवाह करने का दबाव बनाया जा रहा है। हर्षित ने बताया कि रीतू के पिता हरिनाथ यादव पुलिस विभाग में होने का नाजायज़ फायदा उठा रहे हैं और थाना सआदतगंज में उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवा दिया है। रीतू के परिवार वाले मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने मीडिया से बातचीत करते हुए हर्षित कुमार ने कहा कि पत्नी रीतू यादव के परिवार से उन्हें जान का खतरा है। शासन प्रशासन से पत्नी की रिहाई की गुहार लगाते हुए कहा कि इस साज़िश का खुलासा हो और उनकी पत्नी को उनके पास वापस भेजा जाए। बहरहाल लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी पश्चिमी कार्यालय केसरबाग को जांच करने का आदेश दे दिया। अब देखने वाली बात होगी कि कब बिछड़े पति-पत्नी का मेल मिलाप हो सकेगा।