गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

लखनऊ : कन्नौसी मिली स्कूटी सवार ने बकरी चोरी कर हुए फरार।||Lucknow : Kannausi found, scooter rider stole a goat and fled.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कन्नौसी मिली ंस्कूटी सवार ने बकरी चोरी कर हुए फरार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र के कन्नौसी में गुरुवार दोपहर सड़क के किनारे चर रही बकरी को अपनी स्कूटी सवार युवक बकरी को अपनी स्कूटी पर लाद फर्राटा भरते हुए फरार हो गए बकरी मालिक ने कुछ दूर तक शोर मचाते हुए स्कूटी सवार का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया । सफलता न मिलने पर बकरी मालिक ने स्थानीय थाने पर पहुँच कर अज्ञात स्कूटी सवार युवकों के विरुद्ध चोरी की लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
थाना मानक नगर क्षेत्र के कनौसी स्थित मकान संख्या - 555क/102 में रहने वाले बाबूलाल की माने तो गुरुवार मध्याह्न करीब 12 बजे कनौसी पुल के नीचे उनकी बकरी चर रही थी । इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवक आये और थोड़ी देर रुकने के बाद अचानक उनकी बकरी को पकड़ कर स्कूटी पर लाद आरडीएसओ की तरफ भागने लगे । बकरी की स्कूटी पर लाद कर ले जाता देख पीड़ित बाबूलाल ने शोर मचाते हुए दौड़ कर कुछ दूर तक बकरी लेकर भाग रहे स्कूटी सवार युवकों का पीछा किया लेकिन युवक फर्राटा भरते हुए भाग निकले । पीड़ित बकरी मालिक ने स्थानीय मानक नगर थाने पर पहुँच अज्ञात स्कूटी सवार युवको के खिलाफ बकरी चोरी की लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।