लखनऊ :
खेलो इंडिया ने युवाओं में भरा जोश: मुस्कान मिश्रा।।
दो टूक : लखनऊ के निगोहां में जय जगन्नाथ स्वामी महाराज चतुर्थ क्रिकेट टूनामेंट में आज तीसरे दिन सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र 170 से युवा समाजसेवी मुस्कान मिश्रा अतिथि के रूप में पहुंची। मुस्कान मिश्रा ने टूर्नामेंट में पहुंचकर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया। छःदिवसी टूर्नामेंट में दर्जन भर से अधिक टीमें हिस्सा लें रही है । 1जनवरी को क्रिकेट टूनामेंट के समापन पर विजेता व उपविजेता टीमो को ट्राफी व नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा।
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र निगोहां कस्बे में रविवार को जय जगन्नाथ स्वामी महाराज चतुर्थ क्रिकेट टूनामेंट के तीसरे दिन भी कई टीमों ने अपनी किस्मत आजमाई। टूनामेंट में आज खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए युवा समाजसेवी मुस्कान मिश्रा पहुंची। टूर्नामेंट के आयोजक आशुतोष तिवारी ने समाजसेवी को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। युवा समाजसेवी मुस्कान मिश्रा ने टूनामेंट में मैच खेलने आयी टीमो के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। युवा समाजसेवी ने कहा खेलो इंडिया ने युवाओं में एक अलग सा जोश भर दिया है। ऐसे में गांव गांव इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन देखने को मिलने लगा है। जिससे लगता है कि कहीं ना कहीं इन गांव से भी एक दिन प्रतिभाएं निकालकर आगे जरुर आएंगी।