लखनऊ :
अवर अभियंता समेत रिटायर रोडवेज बाबू के घर ताला तोड़कर लाखों की चोरी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 12 बी मे बेखौफ चोरो ने परिवहन निगम से रिटायर सीनीयर बाबू के घर को निशाना बनाते हुए गेट का ताला तोड़कर घर मे रखी नगदी व अन्य जरुरी कीमती समान चोरी कर ले गए। घटना के दिन वरिष्ठ बाबू परिवार के साथ लखनऊ से बाहर गए हुए थे। लौटकर वापस आने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। जिसकी लिखित सूचना पीजीआई थाने मे दे रखी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई के वृन्दावन योजना सेक्टर 12 बी / 639 में रोडवेज से रिटायर सीनियर कलर्क मोती प्रसाद परिवार के साथ रहते है इनका बड़ा बेटा जर्मनी मे रहता है दूसरा सीबीआई मे इस्पेक्टर है जो उज्जैन मध्यप्रदेश मे तैनात है।
इन्होंने बताया कि बीते सोमवार 2 दिसंबर को घर मे ताला लगाकर परिवार के साथ छोटे बेटे के पास उज्जैन गए हुए थे बीते बुधवार की रात वापस घर आने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई तो डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। गुरुवार को चोरी की घटना की लिखित सूचना पीजीआई थाने में पुलिस को दी है पुलिस मामले की छानबीन कर रही।
पीडित मोती प्रसाद ने बताया कि चोरो ने घर का ताला तोड़कर अन्दर घुसे और अलमारी का लॉक तोड़कर घर मे इमर्जेंसी और एल आईसीसी की किस्त जमा करने रखे ढेड़ लाख नगदी समेत अन्य कीमती समान चुरा ले गए है। काफी बुजुर्ग है पुलिस से मदद की अपेक्षा की है।।
सिंचाई विभाग कालोनी में अवर अभियंता के मकान समेत तीन घरो में चोरी।।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग स्थित गंगा गंगा सिंचाई भवन के स्टाफ कॉलोनी में रहने वाली,अवर अभियंता प्रेरणा द्विवेदी के फ्लैट में गुरुवार को दिन दहाड़े ताला तोड़कर, चोरों ने करीब दो लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए। गहने की चोरी अलमारी तोड़कर की गई। लोगों का कहना था कि कॉलोनी में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। जिसके चलते विभाग में कई बार सीसीटीवी लगवाने की मांग की गई है लेकिन इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इसी कालोनी मे बेखौप चोरो ने और दो घरों मे चोरी कर लोगों मे दहशत का महौल पैदा कर दिया है।