मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

लखनऊ :मकान मालिक ने नशे की हालत मे युवती से की मारपीट।||Lucknow: Landlord beats up a girl in an inebriated state.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मकान मालिक ने नशे की हालत मे युवती से की मारपीट।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में किराये पर रहने वाली एक युवती सोमवार देर रात अपनी छोटी बहन के साथ घर पहुंची तो नशे की हालत में मकानमालिक झगडे पर उतारू हो गया और दोनों बहनो के साथ मारपीट करते हुए छोटी बहन के कपड़े तक फाड़ दिया | बहनो ने चीख पुकार मचाते हुए पड़ोसियों से मदद मांगी और किसी तरह अपने को बचा 1090 महिला हेल्पलाइन पर शिकायत कर स्थानीय थाने पहुँच मकान मालिक पर मारपीट कर छेड़खानी करने का आरोप लगा शिकायत की है ।
● कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी० के० सिंह ने बताया कि किराएदार और मकान मालिक के बीच देर से लौटने पर विवाद हुआ है  पीड़िता ने शिकायत की है पुलिस मामले की जाँच की जा रही है